मुंबईः रितेश देशमुख ने मंगलवार को उन ट्विटर कमेंट्स का फनी रिप्लाई दिया जिन्होंने अभिनेता के नए लुक पर उन्हें 'सस्ता डीज स्नेक' बताया था. लोगों को अभिनेता ने 'सस्ता डीजे स्नेक' इसलिए कहा क्योंकि उनका नया लुक करीब-करीब सिंगिंग स्टार डीजे स्नेक जैसा लगता है.
- View this post on Instagram
LOVE is in the H-AIR styled by @karishmagulati 📷 @nupur.agarwal.photography #baaghi3 promotions
">
खैर, कुछ ट्रोलर्स ने देशमुख और डीजे की एक तस्वीर का कोलाज साझा किया जिसमें दोनों के शॉर्ट हेयर एक जैसे लग रहे हैं.
इन सभी ट्रोल्स पर मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए रितेश ने ट्वीट में लिखा, 'भाई मैं सस्ता नहीं हूं... नागपंचमी के दिन बुक कर ले- मैं फ्री में आ जाऊंगा....'
-
Bhai main Sasta nahin hoon... Nagpanchami ke din book kar le -main Free mein aaoongaa!!!! https://t.co/UwtzRRyffK
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bhai main Sasta nahin hoon... Nagpanchami ke din book kar le -main Free mein aaoongaa!!!! https://t.co/UwtzRRyffK
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 3, 2020Bhai main Sasta nahin hoon... Nagpanchami ke din book kar le -main Free mein aaoongaa!!!! https://t.co/UwtzRRyffK
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 3, 2020
'मरजावां' अभिनेता के मजेदार और तंज भरे रिप्लाई को फैंस ने खूब सराहा. उनके नए अवतार को लेकर फैंस ने भी कई तरह के रिएक्शन दिए.
पढ़ें- करण जौहर ने साझा की एसआरके की पुरानी तस्वीर, कुछ यूं नाचते दिखे किंग खान
सोमवार को आगामी फिल्म बागी 3 के प्रमोशनल इवेंट के दौरान अभिनेता ने एएनआई से इस बारे में कहा, 'मैं अभी बेरोजगार हूं, मेरे पास कोई काम नहीं है इसलिए मैंने बाल कटवाए हैं और दो दिनों बाद मैंने सोचा की बाल कलर करवा लूं. तो जब तक मैं कोई फिल्म साइन नहीं करता, मैं बस घर पर बैठ कर टाइम पास कर रहा हूं.'
अभिनेता के साथ फिल्म प्रमोशन के लिए टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर भी मौजूद थे.
(इनपुट्स- एएनआई)