ETV Bharat / sitara

रितेश को लोगों ने कहा 'सस्ता डीजे स्नेक', अभिनेता ने दिया मजेदार जवाब - रितेश देशमुख सस्ता डीजे स्नेक

रितेश देशमुख ने हाल ही में अपना नया हेयरस्टाइल सोशल मीडिया पर साझा किया जिसमें उन्होंने अपने बालों को एकदम छोटे-छोटे और लाइट गोल्डन कलर का करा लिया. सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें इस पर 'सस्ता डीजे स्नेक' कह दिया और अब उसके जवाब में अभिनेता ने फनी ट्वीट किया है.

ETVbharat
रितेश को लोगों ने कहा 'सस्ता डीजे स्नेक', अभिनेता ने दिया मजेदार जवाब
author img

By

Published : Mar 3, 2020, 7:50 PM IST

मुंबईः रितेश देशमुख ने मंगलवार को उन ट्विटर कमेंट्स का फनी रिप्लाई दिया जिन्होंने अभिनेता के नए लुक पर उन्हें 'सस्ता डीज स्नेक' बताया था. लोगों को अभिनेता ने 'सस्ता डीजे स्नेक' इसलिए कहा क्योंकि उनका नया लुक करीब-करीब सिंगिंग स्टार डीजे स्नेक जैसा लगता है.

खैर, कुछ ट्रोलर्स ने देशमुख और डीजे की एक तस्वीर का कोलाज साझा किया जिसमें दोनों के शॉर्ट हेयर एक जैसे लग रहे हैं.

इन सभी ट्रोल्स पर मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए रितेश ने ट्वीट में लिखा, 'भाई मैं सस्ता नहीं हूं... नागपंचमी के दिन बुक कर ले- मैं फ्री में आ जाऊंगा....'

  • Bhai main Sasta nahin hoon... Nagpanchami ke din book kar le -main Free mein aaoongaa!!!! https://t.co/UwtzRRyffK

    — Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'मरजावां' अभिनेता के मजेदार और तंज भरे रिप्लाई को फैंस ने खूब सराहा. उनके नए अवतार को लेकर फैंस ने भी कई तरह के रिएक्शन दिए.

पढ़ें- करण जौहर ने साझा की एसआरके की पुरानी तस्वीर, कुछ यूं नाचते दिखे किंग खान

सोमवार को आगामी फिल्म बागी 3 के प्रमोशनल इवेंट के दौरान अभिनेता ने एएनआई से इस बारे में कहा, 'मैं अभी बेरोजगार हूं, मेरे पास कोई काम नहीं है इसलिए मैंने बाल कटवाए हैं और दो दिनों बाद मैंने सोचा की बाल कलर करवा लूं. तो जब तक मैं कोई फिल्म साइन नहीं करता, मैं बस घर पर बैठ कर टाइम पास कर रहा हूं.'

अभिनेता के साथ फिल्म प्रमोशन के लिए टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर भी मौजूद थे.

(इनपुट्स- एएनआई)

मुंबईः रितेश देशमुख ने मंगलवार को उन ट्विटर कमेंट्स का फनी रिप्लाई दिया जिन्होंने अभिनेता के नए लुक पर उन्हें 'सस्ता डीज स्नेक' बताया था. लोगों को अभिनेता ने 'सस्ता डीजे स्नेक' इसलिए कहा क्योंकि उनका नया लुक करीब-करीब सिंगिंग स्टार डीजे स्नेक जैसा लगता है.

खैर, कुछ ट्रोलर्स ने देशमुख और डीजे की एक तस्वीर का कोलाज साझा किया जिसमें दोनों के शॉर्ट हेयर एक जैसे लग रहे हैं.

इन सभी ट्रोल्स पर मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए रितेश ने ट्वीट में लिखा, 'भाई मैं सस्ता नहीं हूं... नागपंचमी के दिन बुक कर ले- मैं फ्री में आ जाऊंगा....'

  • Bhai main Sasta nahin hoon... Nagpanchami ke din book kar le -main Free mein aaoongaa!!!! https://t.co/UwtzRRyffK

    — Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'मरजावां' अभिनेता के मजेदार और तंज भरे रिप्लाई को फैंस ने खूब सराहा. उनके नए अवतार को लेकर फैंस ने भी कई तरह के रिएक्शन दिए.

पढ़ें- करण जौहर ने साझा की एसआरके की पुरानी तस्वीर, कुछ यूं नाचते दिखे किंग खान

सोमवार को आगामी फिल्म बागी 3 के प्रमोशनल इवेंट के दौरान अभिनेता ने एएनआई से इस बारे में कहा, 'मैं अभी बेरोजगार हूं, मेरे पास कोई काम नहीं है इसलिए मैंने बाल कटवाए हैं और दो दिनों बाद मैंने सोचा की बाल कलर करवा लूं. तो जब तक मैं कोई फिल्म साइन नहीं करता, मैं बस घर पर बैठ कर टाइम पास कर रहा हूं.'

अभिनेता के साथ फिल्म प्रमोशन के लिए टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर भी मौजूद थे.

(इनपुट्स- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.