ETV Bharat / sitara

निजामुद्दीन मरकज मामले पर फूटा ऋषि कपूर का गुस्सा, कहा- इमरजेंसी लगाओ

कोरोना वायरस को लेकर ऋषि कपूर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. एक बार फिर उन्होंने निजामुद्दीन मामले के मद्देनजर एक ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि आर्मी बुलाओ, इमरजेंसी लगाओ.

Rishi kapoor tweet and demand to emergency in delh
Rishi kapoor tweet and demand to emergency in delh
author img

By

Published : Apr 1, 2020, 7:25 PM IST

मुंबई : कोरोना वायरस माहमारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी कर दिया गया है. ऐसे में दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लेने के लिए 2,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए थे. इसमें मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और किर्गिज़स्तान से आए लोग शामिल थे. हालांकि, इस पर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस ट्वीट में ऋषि ने अपने इमरजेंसी वाले ट्वीट को दोहराते हुए लिखा, "आज यह हुआ कल क्या क्या होना है, यही कारण था कि मैंने कहा था हमें सैन्य की जरूरत है, इमरजेंसी." ऋषि कपूर का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

  • Aaj ye hua kal kya kya hona hai? That is why I said we need the military out. Emergency.

    — Rishi Kapoor (@chintskap) March 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, कोरोना वायरस को लेकर ऋषि कपूर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. एक तरफ वह जहां लोगों से सरकार के लॉकडाउन आदेश के पालन करने की अपील कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर वह सरकार के कामकाज पर भी अपनी नजर रखकर अपनी राय भी सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं.

हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा था कि 'मेरे प्यारे भारतवासियों, हमें इमरजेंसी लगा देनी चाहिए. जरा देखो, पूरे देश में क्या हो रहा है. अगर रिपोर्ट्स की मानें, लोग पुलिसवालों और मेडिकल स्टाफ को पीट रहे हैं. इस स्थिति को नियंत्रित करने का और कोई तरीका नहीं है. यह हम सबके लिए अच्छा होगा. लोग दहशत में आ रहे हैं.'

  • Dear fellow Indians. We must and have to declare EMERGENCY. Look at what’s happening all over the country! If the TV is to believed,people are beating policemen and medical staff! There is no other way to contain the situation. It is only good for all of us. Panic is setting in.

    — Rishi Kapoor (@chintskap) March 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुंबई : कोरोना वायरस माहमारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी कर दिया गया है. ऐसे में दिल्ली के निजामुद्दीन में तब्लीग-ए-जमात में हिस्सा लेने के लिए 2,000 से अधिक प्रतिनिधि शामिल हुए थे. इसमें मलेशिया, इंडोनेशिया, सऊदी अरब और किर्गिज़स्तान से आए लोग शामिल थे. हालांकि, इस पर बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर ने हाल ही में एक ट्वीट किया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

इस ट्वीट में ऋषि ने अपने इमरजेंसी वाले ट्वीट को दोहराते हुए लिखा, "आज यह हुआ कल क्या क्या होना है, यही कारण था कि मैंने कहा था हमें सैन्य की जरूरत है, इमरजेंसी." ऋषि कपूर का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

  • Aaj ye hua kal kya kya hona hai? That is why I said we need the military out. Emergency.

    — Rishi Kapoor (@chintskap) March 31, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें, कोरोना वायरस को लेकर ऋषि कपूर लगातार ट्वीट कर रहे हैं. एक तरफ वह जहां लोगों से सरकार के लॉकडाउन आदेश के पालन करने की अपील कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर वह सरकार के कामकाज पर भी अपनी नजर रखकर अपनी राय भी सोशल मीडिया के जरिए दे रहे हैं.

हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर लिखा था कि 'मेरे प्यारे भारतवासियों, हमें इमरजेंसी लगा देनी चाहिए. जरा देखो, पूरे देश में क्या हो रहा है. अगर रिपोर्ट्स की मानें, लोग पुलिसवालों और मेडिकल स्टाफ को पीट रहे हैं. इस स्थिति को नियंत्रित करने का और कोई तरीका नहीं है. यह हम सबके लिए अच्छा होगा. लोग दहशत में आ रहे हैं.'

  • Dear fellow Indians. We must and have to declare EMERGENCY. Look at what’s happening all over the country! If the TV is to believed,people are beating policemen and medical staff! There is no other way to contain the situation. It is only good for all of us. Panic is setting in.

    — Rishi Kapoor (@chintskap) March 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.