मुंबई : बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर इन दिनों भारत लौटने के लिए काफी उत्साहित हैं. हाल ही में अभिनेता ने अपने दोस्त बोमन ईरानी और उनकी पत्नी ज़ेनोबिया ईरानी की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उन्होंने कैप्शन देते हुए लिखा- 'टेरेफिक कपल'.
इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने ये भी लिखा कि बोमन बेहद ही अच्छे अभिनेता हैं. वहीं ज़ेनोबिया भी बेहतरीन खाना बनाती हैं. इसके साथ उन्होंने यह भी लिखा कि ज़ेनोबिया ने फिल्म 'कपूर एंड संस' की पूरी टीम को बेहद ही स्वादिष्ट व्यंजन खिलाया था.
-
Terrific couple. Zenobia and Boman. What an actor he is and she what a cook. She fed the entire “Kapoor & Sons” film unit with the best Parsi cuisine possible for days on together. God Bless you guys love you. pic.twitter.com/9Fwzx3QxRA
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Terrific couple. Zenobia and Boman. What an actor he is and she what a cook. She fed the entire “Kapoor & Sons” film unit with the best Parsi cuisine possible for days on together. God Bless you guys love you. pic.twitter.com/9Fwzx3QxRA
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 6, 2019Terrific couple. Zenobia and Boman. What an actor he is and she what a cook. She fed the entire “Kapoor & Sons” film unit with the best Parsi cuisine possible for days on together. God Bless you guys love you. pic.twitter.com/9Fwzx3QxRA
— Rishi Kapoor (@chintskap) September 6, 2019
कई महीनों तक न्यूयॉर्क में इलाज के दौरान अभिनेता से करण जौहर, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, दीपिका पादुकोण, आमिर खान, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा, सोनाली बेंद्रे, और जावेद सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने मुलाकात की.
फिलहाल, अभिनेता इन दिनों भारत लौटने की तैयारियों में जुटे हैं. सूत्रों के मुताबिक ऋषि गणपति विसर्जन तक मुबंई लौट आएंगे. साथ ही साथ ये जानकारी खुद उनके भाई रणधीर कपूर ने साझा की.