ETV Bharat / sitara

ऋषि को रोज याद करती हैं बेटी रिद्धिमा, फोटो शेयर कर मम्मी-पापा के प्यार को किया बयां - Riddhima kapoor recall throwback memory

ऋषि कपूर की बेटी रिद्धिमा कपूर अपने पापा को रोज बहुत याद करती हैं. हालांकि ऋषि अब इस दुनिया में नहीं रहे. इस खबर से उनकी बेटी सदमे में हैं. रिद्धिमा रोज अपने पापा से जुड़ी यादों को सोशल मीडिया हैंडल पर साझा करती हैं. हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर ऋषि और नीतू की एक खूबसूरत सी फोटो शेयर की है.

Riddhima kapoor recall throwback memory when rishi kapoor looks lovingly at wife neetu singh
Courtesy : Social Media
author img

By

Published : May 16, 2020, 1:34 PM IST

मुंबई : बीते दिनों बॉलीवुड के मशहूर कलाकार ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर से उनके परिवार और उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा था.

अभिनेता पिछले दो सालों से कैंसर से जूझ रहे थे और 30 अप्रैल, 2020 को उनका निधन हो गया.

हालांकि कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के चलते उनके अंतिम संस्कार में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाए थे. उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर भी अपने पिता के आखिरी दर्शन नहीं कर पाईं.

रिद्धिमा अपने पापा को रोज याद करती हैं और सोशल मीडिया पर उनकी यादों को साझा भी करती हैं.

रिद्धिमा अपने पापा के बेहद करीब थीं. पापा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जबसे उन्हें मिली थी, तभी से वह उनके पास जाना चाहती थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं हो सका.

हाल ही में उन्होंने अपने अपने पापा को मिस करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पापा-मम्मी की एक तस्वीर शेयर की है.

रिद्धिमा ने जो तस्वीर साझा की है, वह नीतू और ऋषि की एक मोनोक्रोम फोटो हैं. दोनों की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं हैं. दोनों की इस तस्वीर पर उन्होंने कैप्शन लिखा है, लव.

Riddhima kapoor recall throwback memory when rishi kapoor looks lovingly at wife neetu singh
Courtesy : Social Media

एक और तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. यह तस्वीर उनकी मां नीतू सिंह की है. यह नीतू सिंह की काफी पुरानी तस्वीर हैं. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, गजब की खूबसूरती.

Riddhima kapoor recall throwback memory when rishi kapoor looks lovingly at wife neetu singh
Courtesy : Social Media

इस तस्वीर से उन्होंने यह जाहिर कर दिया कि वह अपनी मां से भी उतना ही प्यार करती हैं, जितना अपने पापा से. पापा के जाने के बाद वह अपनी मां का ख्याल रख रही हैं.

Riddhima kapoor recall throwback memory when rishi kapoor looks lovingly at wife neetu singh
Courtesy : Social Media

ऋषि कपूर के निधन से ठीक एक दिन पहले हमनें एक और महान कलाकार इमरान खान को भी खो दिया था. उनके निधन की वजह भी कैंसर बना. 24 घंटे के अंदर दो ऐसे महान पुरूषों को खोना उनके फैंस के लिए बहुत बड़ा झटका था.

Riddhima kapoor recall throwback memory when rishi kapoor looks lovingly at wife neetu singh
Courtesy : Social Media

पढ़ें- Birthday Special : विक्की की 3 फिल्मों के आगे पस्त हुए बॉलीवुड के सुपरस्टार्स!.....

लॉकडाउन के कारण फैंस उनके आखिरी दर्शन में भी शामिल ना हो सके. इस बात का दुख उन्हें और भी ज्यादा था.

मुंबई : बीते दिनों बॉलीवुड के मशहूर कलाकार ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इस खबर से उनके परिवार और उनके फैंस को बहुत बड़ा झटका लगा था.

अभिनेता पिछले दो सालों से कैंसर से जूझ रहे थे और 30 अप्रैल, 2020 को उनका निधन हो गया.

हालांकि कोरोना वायरस के कारण चल रहे लॉकडाउन के चलते उनके अंतिम संस्कार में ज्यादा लोग शामिल नहीं हो पाए थे. उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर भी अपने पिता के आखिरी दर्शन नहीं कर पाईं.

रिद्धिमा अपने पापा को रोज याद करती हैं और सोशल मीडिया पर उनकी यादों को साझा भी करती हैं.

रिद्धिमा अपने पापा के बेहद करीब थीं. पापा के अस्पताल में भर्ती होने की खबर जबसे उन्हें मिली थी, तभी से वह उनके पास जाना चाहती थीं, लेकिन लॉकडाउन के कारण यह संभव नहीं हो सका.

हाल ही में उन्होंने अपने अपने पापा को मिस करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पापा-मम्मी की एक तस्वीर शेयर की है.

रिद्धिमा ने जो तस्वीर साझा की है, वह नीतू और ऋषि की एक मोनोक्रोम फोटो हैं. दोनों की लव स्टोरी किसी से छुपी नहीं हैं. दोनों की इस तस्वीर पर उन्होंने कैप्शन लिखा है, लव.

Riddhima kapoor recall throwback memory when rishi kapoor looks lovingly at wife neetu singh
Courtesy : Social Media

एक और तस्वीर उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. यह तस्वीर उनकी मां नीतू सिंह की है. यह नीतू सिंह की काफी पुरानी तस्वीर हैं. इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा है, गजब की खूबसूरती.

Riddhima kapoor recall throwback memory when rishi kapoor looks lovingly at wife neetu singh
Courtesy : Social Media

इस तस्वीर से उन्होंने यह जाहिर कर दिया कि वह अपनी मां से भी उतना ही प्यार करती हैं, जितना अपने पापा से. पापा के जाने के बाद वह अपनी मां का ख्याल रख रही हैं.

Riddhima kapoor recall throwback memory when rishi kapoor looks lovingly at wife neetu singh
Courtesy : Social Media

ऋषि कपूर के निधन से ठीक एक दिन पहले हमनें एक और महान कलाकार इमरान खान को भी खो दिया था. उनके निधन की वजह भी कैंसर बना. 24 घंटे के अंदर दो ऐसे महान पुरूषों को खोना उनके फैंस के लिए बहुत बड़ा झटका था.

Riddhima kapoor recall throwback memory when rishi kapoor looks lovingly at wife neetu singh
Courtesy : Social Media

पढ़ें- Birthday Special : विक्की की 3 फिल्मों के आगे पस्त हुए बॉलीवुड के सुपरस्टार्स!.....

लॉकडाउन के कारण फैंस उनके आखिरी दर्शन में भी शामिल ना हो सके. इस बात का दुख उन्हें और भी ज्यादा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.