मुंबई : एक तरफ जहां कश्मीर का मुद्दा गर्माया हुआ है. वहीं, हाल ही में कश्मीर में विरोध प्रदर्शन कर रही महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को लेकर लोग अपनी खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.
इस वीडियो को देखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी गुस्से में नजर आ रही हैं. उन्होंने वीडियो को अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर करते हुए पुलिस पर अपना गुस्सा उतारा है. कश्मीर में हो रही इन गतिविधियों पर आया ऋचा चड्ढा का यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.
-
बुजु़र्ग औरतों को हिरासत में ले लिया? खुद को बहादुर कहते हो? हिंदुस्तान में कहीं और कर सकते हो ऐसा?
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 15, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
.
.
.
By arresting elderly women, who are protesting peacefully, what message are we trying to send to the world, to the rest of India ?
Pathetic. https://t.co/vCMxdvBReA
">बुजु़र्ग औरतों को हिरासत में ले लिया? खुद को बहादुर कहते हो? हिंदुस्तान में कहीं और कर सकते हो ऐसा?
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 15, 2019
.
.
.
By arresting elderly women, who are protesting peacefully, what message are we trying to send to the world, to the rest of India ?
Pathetic. https://t.co/vCMxdvBReAबुजु़र्ग औरतों को हिरासत में ले लिया? खुद को बहादुर कहते हो? हिंदुस्तान में कहीं और कर सकते हो ऐसा?
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 15, 2019
.
.
.
By arresting elderly women, who are protesting peacefully, what message are we trying to send to the world, to the rest of India ?
Pathetic. https://t.co/vCMxdvBReA
ऋचा चड्ढा ने विरोध कर रही महिलाओं की गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते हुए ट्वीट किया, 'बुजुर्ग औरतों को हिरासत में ले लिया? खुद को बहादुर कहते हो? हिंदुस्तान में कहीं और कर सकते हो ऐसा? एक बुजुर्ग महिला को हिरासत में ले लिया गया, जो शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रही थी.
विश्व को और पूरे भारत को हम क्या संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं?' ऋचा चड्ढा के इस ट्वीट पर लोग अपनी खूब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, साथ ही अपनी राय भी पेश कर रहे हैं. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. समसामयिक मुद्दों पर अपनी राय पेश करने के साथ ही ऋचा चड्ढा ट्रोलर्स का भी खूब सामना करती हैं.
-
Threatened by an 80 year old woman, who was protesting peacefully. https://t.co/uuHAakBCXn
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 16, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Threatened by an 80 year old woman, who was protesting peacefully. https://t.co/uuHAakBCXn
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 16, 2019Threatened by an 80 year old woman, who was protesting peacefully. https://t.co/uuHAakBCXn
— TheRichaChadha (@RichaChadha) October 16, 2019
ऋचा चड्ढा ने फिल्म 'ओए लक्की लक्की ओए' से बॉलीवुड में एंट्री की थी. इसके बाद उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया, लेकिन उनके किरदार को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर 1 और 2' में काफी सराहा गया. इसके बाद ऋचा चड्ढा ने 'फुकरे' के जरिए भी अपनी जबरदस्त पहचान बनाई.
2015 में आई फिल्म 'मसान' के जरिए उन्होंने न सिर्फ भारत में बल्कि 'कान फिल्म फेस्टिवल' में भी खूब तारीफें बटोरी थीं. अब एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म 'पंगा' में नजर आने वाली हैं.