ETV Bharat / sitara

कोरोना वायरस : ऋचा ने की जरूररतमंदों को खाना खिलाने में मदद

ऋचा चड्ढा ने लॉकडाउन के दौरान अपनी तरफ से मदद करने के लिए जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाया. अभिनेत्री ने एक गुरुद्वारा की मदद की जो लोगों को रोजाना कुछ मात्रा में राशन उपलब्ध कराता है.

ETVbharat
कोरोना वायरस : ऋचा ने की जरूररतमंदों को खाना खिलाने में मदद
author img

By

Published : Apr 17, 2020, 11:43 PM IST

मुंबईः देशभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन है और यह कई लोगों के लिए मुश्किलों भरा है, इस मुश्किल दौरा में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपनी तरफ से मदद की पूरी कोशिश कर रही हैं. अभिनेत्री ने शहर के गुरुद्वारा में खाना डोनेट किया, और बाकियों से भी ऐसा ही करने की अपील की.

अभिनेत्री को पता चला कि एक गुरुद्वारा जरूरतमंदों को खाना खिला रहा है, तो ऋचा ने आगे बढ़कर उनकी मदद करने की ठानी.

ऋचा ने इस बारे में कहा, 'यह ऐसा वक्त है जब हमारी इंसानियत का टेस्ट लिया जा रहा है और मुझे उम्मीद है कि लोगों की अच्छाई बाहर निकल कर आएगी. लोग सच में साथ आए हैं. यह महामारी हमारे अंदर की अच्छाई और बुराई को बाहर निकाल रहा है. कुछ लोग रेसिस्ट, सांप्रदायिक कमेंट करते रहते हैं, नागरिक समाज जानवरों की देखभाल के लिए रास्ते अपना रहा है. यह बड़ा होने या किसने कितना दान दिया है, उसके बारे में नहीं है. मैं इस बारे में सिर्फ इसलिए बात कर रही हूं, क्योंकि मैं लोगों से भी ऐसा करने की अपील करती हूं, छोटे कदम बढ़ाइए.'

जब अभिनेत्री ने गुरुद्वारा में संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि वे राशन स्वीकार करेंगे पैसे नहीं.

ऋचा ने आगे बताया, 'तो मैं उतने राशन के साथ गई जितना आस-पास लोग इस्तेमाल करते होंगे करीब 10-20 किलो. अब मुझे पता है कि उन्हें हर दिन करीब 250 किलो की जरूरत है, तो मैं ऐसी जगह ढूंढ रही हूं जहां से इतनी बड़ी मात्रा में होलसेल में राशन एक साथ मिल जाए.'

पढ़ें- 'मिसेज सीरियल किलर' ट्रेलर : साइको किलर के अवतार में जैकलीन ने दी शानदार परफॉरमेंस

अभिनेत्री से पहले भी अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और सलमान खान जैसे सेलेब्स लोगों को राशन पहुंचा चुके हैं ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में थोड़ी मदद हो सके.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः देशभर में कोरोना वायरस महामारी के चलते लॉकडाउन है और यह कई लोगों के लिए मुश्किलों भरा है, इस मुश्किल दौरा में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा अपनी तरफ से मदद की पूरी कोशिश कर रही हैं. अभिनेत्री ने शहर के गुरुद्वारा में खाना डोनेट किया, और बाकियों से भी ऐसा ही करने की अपील की.

अभिनेत्री को पता चला कि एक गुरुद्वारा जरूरतमंदों को खाना खिला रहा है, तो ऋचा ने आगे बढ़कर उनकी मदद करने की ठानी.

ऋचा ने इस बारे में कहा, 'यह ऐसा वक्त है जब हमारी इंसानियत का टेस्ट लिया जा रहा है और मुझे उम्मीद है कि लोगों की अच्छाई बाहर निकल कर आएगी. लोग सच में साथ आए हैं. यह महामारी हमारे अंदर की अच्छाई और बुराई को बाहर निकाल रहा है. कुछ लोग रेसिस्ट, सांप्रदायिक कमेंट करते रहते हैं, नागरिक समाज जानवरों की देखभाल के लिए रास्ते अपना रहा है. यह बड़ा होने या किसने कितना दान दिया है, उसके बारे में नहीं है. मैं इस बारे में सिर्फ इसलिए बात कर रही हूं, क्योंकि मैं लोगों से भी ऐसा करने की अपील करती हूं, छोटे कदम बढ़ाइए.'

जब अभिनेत्री ने गुरुद्वारा में संपर्क किया तो उन्हें बताया गया कि वे राशन स्वीकार करेंगे पैसे नहीं.

ऋचा ने आगे बताया, 'तो मैं उतने राशन के साथ गई जितना आस-पास लोग इस्तेमाल करते होंगे करीब 10-20 किलो. अब मुझे पता है कि उन्हें हर दिन करीब 250 किलो की जरूरत है, तो मैं ऐसी जगह ढूंढ रही हूं जहां से इतनी बड़ी मात्रा में होलसेल में राशन एक साथ मिल जाए.'

पढ़ें- 'मिसेज सीरियल किलर' ट्रेलर : साइको किलर के अवतार में जैकलीन ने दी शानदार परफॉरमेंस

अभिनेत्री से पहले भी अमिताभ बच्चन, ऋतिक रोशन और सलमान खान जैसे सेलेब्स लोगों को राशन पहुंचा चुके हैं ताकि कोरोना वायरस के खिलाफ इस जंग में थोड़ी मदद हो सके.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.