ETV Bharat / sitara

मशहूर होने पर चुकानी पड़ती है गुमनामी की कमी : ऋचा चड्ढा

ऋचा चड्ढा का मानना है कि अगर आप मशहूर होते हैं तो आपका हर काम जग जाहिर होता है, मतलब आप कहां जा रहे हैं, किसके साथ जा रहे हैं, कब जा रहे हैं? यह सब कुछ आप नहीं छुपा सकते हैं. ऐसे में गुमनामी की कमी खल जाती है.

Richa chadha on being famous, lack of anonymity a big price to pay
मशहूर होने पर चुकानी पड़ती है गुमनामी की कमी : ऋचा चड्ढा
author img

By

Published : May 11, 2020, 3:58 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि अगर आप मशहूर हैं, तो आपको गुमनामी में कमी की एक बड़ी कीमत चुकानी होगी.

ऋचा से जब यह पूछा गया कि क्या स्टार होने के कुछ फायदे या नुकसान हैं? इस पर अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, "बेशक है. मैं निश्चित हूं कि गुमनामी की कमी एक बड़ी कीमत है, जो चुकानी पड़ती है. आप लोगों के जाने बगैर यू हीअपने किसी काम के लिए बाहर नहीं जा सकते हैं, आप क्या खरीद रहे हैं, क्या खा रहे हैं या किसे डेट कर रहे हैं, सब कुछ जग जाहिर है, तो यह मेरे लिए थोड़ा परेशान कर देने वाला है क्योंकि मेरी चाह बस एक कलाकार बनने की है."

अभिनेत्री का कहना है कि वह सिर्फ इतना चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके काम के दम पर पहचानें.

ऋचा आगे कहती हैं, "रेट कार्पेट ही एक वह जगह है, जहां मैं चाहती हूं कि लोग मुझे पहचानें जहां मैं अपने काम के दम पर शामिल रहूंगी. इसके अलावा मैं चाहती हूं कि सब मुझे अकेला छोड़ दें."

इससे पहले ऋचा ने कहा था कि उन्हें कोई खेद नहीं है क्योंकि इसका कोई फायदा नहीं है.

पढ़ें- Birthday Special : अपनी अदाओं से दीवाना बनाने वाली अदा ने बॉलीवुड में इन फिल्मों से छोड़ी छाप...

वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह आने वाले समय में 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' और 'शकीला' में नजर आएंगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

मुंबई : अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का कहना है कि अगर आप मशहूर हैं, तो आपको गुमनामी में कमी की एक बड़ी कीमत चुकानी होगी.

ऋचा से जब यह पूछा गया कि क्या स्टार होने के कुछ फायदे या नुकसान हैं? इस पर अभिनेत्री ने आईएएनएस को बताया, "बेशक है. मैं निश्चित हूं कि गुमनामी की कमी एक बड़ी कीमत है, जो चुकानी पड़ती है. आप लोगों के जाने बगैर यू हीअपने किसी काम के लिए बाहर नहीं जा सकते हैं, आप क्या खरीद रहे हैं, क्या खा रहे हैं या किसे डेट कर रहे हैं, सब कुछ जग जाहिर है, तो यह मेरे लिए थोड़ा परेशान कर देने वाला है क्योंकि मेरी चाह बस एक कलाकार बनने की है."

अभिनेत्री का कहना है कि वह सिर्फ इतना चाहती हैं कि लोग उन्हें उनके काम के दम पर पहचानें.

ऋचा आगे कहती हैं, "रेट कार्पेट ही एक वह जगह है, जहां मैं चाहती हूं कि लोग मुझे पहचानें जहां मैं अपने काम के दम पर शामिल रहूंगी. इसके अलावा मैं चाहती हूं कि सब मुझे अकेला छोड़ दें."

इससे पहले ऋचा ने कहा था कि उन्हें कोई खेद नहीं है क्योंकि इसका कोई फायदा नहीं है.

पढ़ें- Birthday Special : अपनी अदाओं से दीवाना बनाने वाली अदा ने बॉलीवुड में इन फिल्मों से छोड़ी छाप...

वर्कफ्रंट की बात करें, तो वह आने वाले समय में 'अभी तो पार्टी शुरू हुई है' और 'शकीला' में नजर आएंगी.

(इनपुट-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.