ETV Bharat / sitara

महिला की पिटाई वाली वायरल वीडियो, भड़कीं ऋचा, बोलीं- 'तुम्हें तो जेल में होना चाहिए' - ऋचा चड्ढा ट्विटर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो जिसमें एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति महिला को बुरी तरह पीट रहा है, उस पर नाराजगी जाहिर करते हुए ऋचा चड्ढा ने उस शख्स को कहा कि तुझे इसके लिए जेल में होना चाहिए और अपनी गलती के लिए जिंदगी भर माफी मांगनी चाहिए.

richa chadha, ETVbharat
महिला को पीटने वाले वायरल वीडियो पर भड़कीं ऋचा चड्ढा, बोलीं- 'तुम्हें तो जेल में होना चाहिए'
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 8:00 PM IST

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो को शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया. साझा किए गए वीडियो में एक ऑफिस के अंदर अधेर उम्र का एक व्यक्ति एक महिला को बेरहमी से पीट रहा है.

अभनेत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये क्या हरकत है? एक खराब, घटिया और बेहुदा अंकल.. तुम्हें तो सलाखों के पीछे होना चाहिए भास्कर और पूरी जिंदगी इस बात के लिए माफी मांगते हुए गुजारनी चाहिए.'

चड्ढा ने पोस्ट में उन पर भी गुस्सा जाहिर किया जो लोग आस पास खड़े होकर चुपचाप ये घटना देख रहे हें. अभिनेत्री ने कहा कि यही हमारी सोसायटी है.

पोस्ट के अंत में #BhaskarTuToGaya #UncleaPleaseSit जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.

  • Once he’s done hitting her, other unkils walk WITH HIM, leaving the woman alone, lest he need to be comforted after this outburst of violence BY HIM. This is our society. You’re foolish if you think we’re not living in sickness! Sick. #BhaskarTuToGaya #UncleaPleaseSit https://t.co/OkdRchai0l

    — TheRichaChadha (@RichaChadha) June 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीते दिन अभिनेत्री ने अपने एक मजाक के लिए माफी मांगी थी जिसकी सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब सराहना की. दरअसल उन्होंने बीते साल एक व्यक्ति के 'बाइपोलर' डिसऑर्डर पर मजाक किया था जिसे लेकर उन्होंने कहा कि अब जब मुझे मेंटल हेल्थ के बारे में समझ है तो मैं अपने पिछले साल के मजाक के लिए माफी मांगती हूं.

पढ़ें- ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी, व्यक्ति के 'बाइपोलर' होने पर किया था मजाक

फिल्म फ्रंट की बात करें तो ऋचा आने वाले समय में 'मैडम चीफ मिनिस्टर' में नजर आने वाली हैं.

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो को शेयर करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया. साझा किए गए वीडियो में एक ऑफिस के अंदर अधेर उम्र का एक व्यक्ति एक महिला को बेरहमी से पीट रहा है.

अभनेत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'ये क्या हरकत है? एक खराब, घटिया और बेहुदा अंकल.. तुम्हें तो सलाखों के पीछे होना चाहिए भास्कर और पूरी जिंदगी इस बात के लिए माफी मांगते हुए गुजारनी चाहिए.'

चड्ढा ने पोस्ट में उन पर भी गुस्सा जाहिर किया जो लोग आस पास खड़े होकर चुपचाप ये घटना देख रहे हें. अभिनेत्री ने कहा कि यही हमारी सोसायटी है.

पोस्ट के अंत में #BhaskarTuToGaya #UncleaPleaseSit जैसे हैशटैग का भी इस्तेमाल किया है.

  • Once he’s done hitting her, other unkils walk WITH HIM, leaving the woman alone, lest he need to be comforted after this outburst of violence BY HIM. This is our society. You’re foolish if you think we’re not living in sickness! Sick. #BhaskarTuToGaya #UncleaPleaseSit https://t.co/OkdRchai0l

    — TheRichaChadha (@RichaChadha) June 30, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीते दिन अभिनेत्री ने अपने एक मजाक के लिए माफी मांगी थी जिसकी सोशल मीडिया यूजर्स ने खूब सराहना की. दरअसल उन्होंने बीते साल एक व्यक्ति के 'बाइपोलर' डिसऑर्डर पर मजाक किया था जिसे लेकर उन्होंने कहा कि अब जब मुझे मेंटल हेल्थ के बारे में समझ है तो मैं अपने पिछले साल के मजाक के लिए माफी मांगती हूं.

पढ़ें- ऋचा चड्ढा ने मांगी माफी, व्यक्ति के 'बाइपोलर' होने पर किया था मजाक

फिल्म फ्रंट की बात करें तो ऋचा आने वाले समय में 'मैडम चीफ मिनिस्टर' में नजर आने वाली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.