ETV Bharat / sitara

ईडी ने रिया को मंगलवार के दिन नहीं भेजा समन : सतीश मानशिंदे - sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत मामले में रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने हाल ही में पुष्टि की है कि अभिनेत्री को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार के दिन पूछताछ के लिए नहीं बुलाया है.

Rhea not summoned by ED on Tuesday says her lawyer
ईडी ने रिया को मंगलवार के दिन नहीं भेजा समन : सतीश मानशिंदे
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 3:57 PM IST

मुंबई : अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मंगलवार के दिन उनके बयान के लिए तलब नहीं किया गया है. इस बात की पुष्टि रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने की.

वहीं बता दें, इस केस में आज पहली बार रिया के माता-पिता से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है.

सूत्रों के अनुसार वह डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं.

दरअसल, सुशांत के पिता ने पटना में जो प्राथमिकी दर्ज कराई है, उसमें रिया और उनके माता-पिता का नाम भी शामिल है. रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को हालांकि मंगलवार को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया. रिया से पिछले चार दिन में करीब 35 घंटे पूछताछ की गई है और उनके भाई से भी पिछले पांच दिन से पूछताछ हो रही है.

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच देश की तीन बड़ी एजेंसियां मिलकर कर रही हैं. इस केस की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी के हाथ में है. तीनों ही जांच एजेंसियां अलग-अलग पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई हैं.

पढ़ें : सुशांत मामला : ईडी ऑफिस पहुंचे गौरव आर्या, लतागार दूसरे दिन होगी पूछताछ

गौरतलब है कि सुशांत बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे और मुंबई पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया था. दिवंगत अभिनेता के पिता ने बाद में पटना में पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी, जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके पैसों के साथ हेरा-फेरी करने का आरोप लगाया है.

मुंबई : अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा मंगलवार के दिन उनके बयान के लिए तलब नहीं किया गया है. इस बात की पुष्टि रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने की.

वहीं बता दें, इस केस में आज पहली बार रिया के माता-पिता से भी सीबीआई पूछताछ कर रही है.

सूत्रों के अनुसार वह डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंच चुके हैं.

दरअसल, सुशांत के पिता ने पटना में जो प्राथमिकी दर्ज कराई है, उसमें रिया और उनके माता-पिता का नाम भी शामिल है. रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती को हालांकि मंगलवार को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया. रिया से पिछले चार दिन में करीब 35 घंटे पूछताछ की गई है और उनके भाई से भी पिछले पांच दिन से पूछताछ हो रही है.

सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच देश की तीन बड़ी एजेंसियां मिलकर कर रही हैं. इस केस की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी के हाथ में है. तीनों ही जांच एजेंसियां अलग-अलग पहलुओं पर जांच करने में जुटी हुई हैं.

पढ़ें : सुशांत मामला : ईडी ऑफिस पहुंचे गौरव आर्या, लतागार दूसरे दिन होगी पूछताछ

गौरतलब है कि सुशांत बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में 14 जून को मृत पाए गए थे और मुंबई पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज किया था. दिवंगत अभिनेता के पिता ने बाद में पटना में पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी, जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके पैसों के साथ हेरा-फेरी करने का आरोप लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.