हैदराबाद : मोस्ट पॉपुलर टीवी रियलिटी शो बिग बॉस 15 गांधी जयंती (2 अक्टूबर) से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले शो से जुड़ी धमाकेदार खबर सामने आई है, जिसके शो मेकर्स को बड़ा धक्का लगा है. गौरतलब है कि रिया चक्रवर्ती ने बिग बॉस 15 का ऑफर ठुकरा दिया है. रिया को बिग बॉस 15 में आने के लिए हफ्ते की 35 लाख रुपये से ज्यादा फीस ऑफर की गई थी.
ई-टाइम्स की खबर के मुताबिक, रिया चक्रवर्ती बिग बॉस 15 में भाग नहीं लेने वाली हैं. पोर्टल के मुताबिक, रिया बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के निर्माताओं से मुलाकात कर अपने फिल्मी करियर को फिर से हवा देने के लिए तैयार हैं. ई-टाइम्स की खबर के मुताबिक, यह बात पक्की है कि वह बिग बॉस 15 में भाग नहीं लेंगी.
रिया चक्रवर्ती की फीस
इससे पहले खबर थी कि रिया चक्रवर्ती को बिग बॉस 15 में आने के लिए सप्ताह के 35 लाख रुपये ज्यादा फीस दिए जाने की चर्चा थी. इस हिसाब से एक्ट्रेस के प्रति एपिसोड 5 लाख रुपये मिलते. बिग बॉस 15 में रिया की एंट्री से शो की टीआरपी आसमान छू सकती थी, क्योंकि रिया शो में तकरीबन तीन महीने रहती और इस दौरान रिया और सुशांत के बीच के लिए कई खुलासे सामने आ सकते थे.
साथ ही, बिग बॉस 15 के घरवाले भी रिया चक्रवर्ती को सुशांत के बार में डिटेल निकलवाने के लिए पिंच करते नजर आते. ऐसे में मेकर्स के शो की टीआरपी के लेकर निश्चिंत थे, क्योंकि रिया की एंट्री शो के लिए बहुत बड़ा टीआरपी स्टंट माना जा रहा था.
शो में सभी कंटेस्टेंट्स
बिग बॉस 15 में इस बार टीवी एक्टर करण कुंद्रा, बिग बॉस ओटीटी की विजेता दिव्या अग्रवाल और टॉप कंटेस्टेंट्स में से एक प्रतीक सहजपाल, बिग बॉस ओटीटी में टॉप 3 में पहुंचे कंटेस्टेंट निशांत भट्ट जो कि एक कोरियोग्राफर भी हैं. वहीं, शिल्पा शेट्टी की बहन बिग बॉस ओटीटी के बाद अब बिग बॉस 15 का शमिता शेट्टी बनेंगी
इसके अलावा बिग बॉस 13 के फर्स्ट रनर अप आसिम के भाई उमर रियाज भी बिग बॉस 15 में एंट्री कर रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस डोनल बिष्ट, टीवी एक्टर सिम्बा, सुपरहिट सॉन्ग 'तितलिया' की गायिका अफसाना खान, गायिका अकांक्षा सिंह, एक्टर साहिल श्रॉफ और एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश भी बिग बॉस 15 में धमाल करने वाली हैं.
ये भी पढे़ं : श्वेता तिवारी अस्पताल में भर्ती, पति अभिनव कोहली ने मारा ताना, फिगर के चक्कर में..