मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे हुए एक महीना हो गया. लेकिन उनके फैंस अभी भी उन्हें उतना ही मिस कर रहे हैं.
इसी बीच एक्टर की कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने भी अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर सुशांत के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर कर एक लंबा इमोशनल नोट लिखा.
तस्वीरों के साथ रिया ने कैप्शन में लिखा, 'अभी तक अपनी भावनाओं का सामना करने से डर रही हूं...मेरे दिल में एक सूनापन आ गया है. एक तुम ही थे जिसके कारण मुझे प्यार और इसकी ताकत का एहसास हुआ था. तुमनें मुझे बताया था कि कैसे मैथ्स की एक इक्वेशन से जिंदगी का मतलब समझा जा सकता है और मैं तुमसे वादा करती हूं कि मैंने तुमसे हर दिन सीखा है. मैं कभी यह बात नहीं मान पाऊंगी कि तुम अब यहां नहीं हो.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रिया ने आगे लिखा, 'मुझे पता है कि अब तुम ज्यादा शांतिपूर्ण जगह पर हो. चांद, तारे, आकाशगंगाएं 'सबसे महान वैज्ञानिक' का 'खुली बाहों से' स्वागत कर रही होंगी. अब तुम भी उन चमकते सितारों में से एक हो. मेरे शूटिंग स्टार मैं तुम्हारा इंतजार करूंगी और दुआ मांगूंगी कि तुम मेरे पास वापस आ जाओ.'
एक्ट्रेस आगे लिखती हैं, 'एक खूबसूरत इंसान जैसा हो सकता है तुम बिल्कुल वैसे ही थे, सबसे बड़ा अजूबा जो दुनिया ने देखा. मेरे शब्द हमारे प्यार को जताने के लिए कम हैं और मेरे ख्याल से तुम्हारा मतलब भी यही था जब तुमने कहा था कि हमारा प्यार हम दोनों से परे है. तुमनें हर चीज से खुले दिल से प्यार किया और अब तुमनें मुझे दिखा दिया कि हमारा प्यार वास्तव में कई गुना है. सुकून में रहना सुशी. तुम्हें खोए 30 दिन हुए हैं लेकिन तुम्हें जिंदगी भर प्यार करूंगी... हमेशा तुमसे जुड़कर. अनंत और उससे भी परे.'
पढ़ें : सुशांत की याद में रिया ने बदली अपनी व्हाट्सऐप डीपी, फोटो वायरल
बता दें, रिया से पहले सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे, डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एक्टर को याद किया.