मुंबई : सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में जांच जारी है. सुशांत के परिवार ने मामले में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर संगीन आरोप लगाए हैं.
इन सबके बीच रिया का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होने लगा. वीडियो में रिया खुद को ताई और सुशांत को गुंडा बता रही हैं.
रिया का यह वीडियो जब वायरल होने लगा तो उन्हें काफी नेगेटिव कमेंट्स सुनने को मिले. जिसके बाद रिया की टीम ने इस वीडियो पर सफाई दी है.
रिया की टीम ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने अपने दोस्तों के लिए स्टैंड अप कॉमेडी एक्ट किया था. ये एक मस्ती में बनाया गया वीडियो है.
बता दें, सुशांत के पिता केके सिंह ने रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसमें उन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
जिसके बाद रिया ने भी इन सब बातों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उन्हें न्याय व्यवस्था और भगवान पर पूरा भरोसा है.
पढ़ें : मनाली में कंगना के घर के बाहर चली गोली, शिकायत के बाद पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
सुशांत के पिता द्वारा खुद पर केस दर्ज होने के बाद रिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर केस को मुंबई पुलिस को ट्रांसफर करने की मांग की.
साथ ही अपने उपर लगे सभी आरोपों को उन्होंने गलत बताया है.