ETV Bharat / sitara

जमानत खारिज होने के बाद हाईकोर्ट जाएंगे रिया और शौविक चक्रवर्ती - sushant singh rajput

सुशांत सिंह राजपूत मामले में जुड़े ड्रग्स मामले के कारण जेल में बंद रिया चक्रवर्ती को एक और बड़ा झटका लगा है. रिया, शौविक समेत अन्य आरोपियों की जमानत याचिका को मुंबई की एक विशेष अदालत ने खारिज कर दिया. अब अगले हफ्ते तक इस मामले में रिया के वकील हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं.

Rhea and Showik, 4 others may move HC next week
जमानत खारिज होने के बाद हाईकोर्ट जाएंगे रिया, शौविक चक्रवर्ती
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 4:02 PM IST

मुंबई : मुंबई की एक विशेष कोर्ट ने शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा दायर ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और चार अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

इस बात की जानकारी रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने दी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी छह आरोपियों को जमानत दिलाने के लिए वह अगले सप्ताह बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं.

मानशिंदे ने मीडिया से कहा, "एक बार हमें एनडीपीएस विशेष कोर्ट के आदेश की एक प्रति मिल जाए, तो हम बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करने के बारे में अगले सप्ताह फैसला करेंगे."

आगे राहत मिलने तक रिया भायकुला जेल में रहेंगी. उन्हें 8 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

बता दें, रिया और शौविक ने जमानत याचिका दाखिल की थी, जिस पर विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इसके अलावा कोर्ट ने अन्य चार आरोपियों की भी जमानत याचिका को खारिज किया है.

पढ़ें : सुशांत केस-ड्रग कनेक्शन : जेल में ही रहेंगे रिया-शौविक, जमानत याचिका खारिज

गौरतलब है कि एनसीबी ने तीन दिन की पूछताछ के बाद मंगलवार को रिया को गिरफ्तार कर लिया था जो अभी न्यायिक हिरासत में है. शौविक और सैमुअल मिरांडा को एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था.

मुंबई : मुंबई की एक विशेष कोर्ट ने शुक्रवार को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा दायर ड्रग्स मामले में गिरफ्तार अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती और चार अन्य की जमानत याचिका खारिज कर दी है.

इस बात की जानकारी रिया के वकील सतीश मानशिंदे ने दी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सभी छह आरोपियों को जमानत दिलाने के लिए वह अगले सप्ताह बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख कर सकते हैं.

मानशिंदे ने मीडिया से कहा, "एक बार हमें एनडीपीएस विशेष कोर्ट के आदेश की एक प्रति मिल जाए, तो हम बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख करने के बारे में अगले सप्ताह फैसला करेंगे."

आगे राहत मिलने तक रिया भायकुला जेल में रहेंगी. उन्हें 8 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था और 22 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

बता दें, रिया और शौविक ने जमानत याचिका दाखिल की थी, जिस पर विशेष अदालत ने फैसला सुनाया. अदालत ने रिया की जमानत याचिका खारिज कर दी है. इसके अलावा कोर्ट ने अन्य चार आरोपियों की भी जमानत याचिका को खारिज किया है.

पढ़ें : सुशांत केस-ड्रग कनेक्शन : जेल में ही रहेंगे रिया-शौविक, जमानत याचिका खारिज

गौरतलब है कि एनसीबी ने तीन दिन की पूछताछ के बाद मंगलवार को रिया को गिरफ्तार कर लिया था जो अभी न्यायिक हिरासत में है. शौविक और सैमुअल मिरांडा को एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.