ETV Bharat / sitara

'83' होगी ओटीटी पर रिलीज? फिल्म कंपनी ने रिपोर्ट्स से किया इंकार - 83 ओटीटी रिलीज

फिल्म '83' की डिजिटल रिलीज की खबरों पर जवाब देते हुए रिलाइंस एंटरटेनमेंट के सीईओ ने कहा कि यह सभी गलत रिपोर्ट्स हैं, इस फिल्म को छोटे पर्दे पर रिलीज करने के बारे ने में फिलहाल न तो निर्देशक सोच रहे हैं और न ही निर्माता.

ETVbharat
'83' होगी डिजिटल पर रिलीज? फिल्म कंपनी ने रिपोर्ट्स से किया इंकार
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 6:38 PM IST

मुंबईः रणवीर सिंह की आगामी स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' थिएटर में रिलीज होने से पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बेचने की अनकंफर्म्ड खबरें आ रही थीं, जिसे फिल्म की को-प्रोडक्शन कंपनी रिलाइंस एंटरटेनमेंट ने नकार दिया है.

यह अफवाह तब से चल रही थी जब से फिल्म की रिलीज को देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से 10 अप्रैल से आगे बढ़ा दिया गया था.

बाद में, सोशल मीडिया में यह खबरें छाई रहीं कि वैश्विक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने '83' के निर्माताओं को फिल्म बेचने के लिए 143 करोड़ का ऑफर दिया था.

हालांकि, रिलाइंस एंटरटेनमेंट ने इन सभी रिपोर्ट्स से इंकार किया, और दावा किया कि अगर आने वाले 6 महीनों में भी स्थिति सामान्य नहीं होती तब इस बारे में सोचा जाएगा.

फिल्म कंपनी के सीईओ शिबाशीश सरकार (Shibashish Sarkar) ने कहा, 'इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है. 83 बड़े पर्दे के लिए बनाई गई है. अभी, न तो हमारे निर्देशक और न ही निर्माताओं का कोई इरादा है कि इसे छोटे पर्दे पर ले जाया जाए. अगर स्थिति ऐसी ही रही और आने वाले 6 महीनों में सामान्य होने के कोई सूरत नजर नहीं आई, तो सिनेमाघर खुलने लगेंगे. तो यह उम्मीद और सोच है हमारी फिलहाल के लिए.'

पढ़ें- लॉकडाउन में दिलचस्प तरीके से फैंस के साथ जुड़े पंकज त्रिपाठी

कबीर खान के निर्देशन में बनी '83' की कहानी भारतीय क्रिकेट के पहले वर्ल्ड कप विजय की है. फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण भी हैं. इनके अलावा पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, ताहिर राज भसीन, हार्डी संधू, एमी व्रिक, जीवा, साहिल खट्टर, चिराग पाटिल और आदिनाथ कोठारे भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबईः रणवीर सिंह की आगामी स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म '83' थिएटर में रिलीज होने से पहले ही ओटीटी प्लेटफॉर्म्स को बेचने की अनकंफर्म्ड खबरें आ रही थीं, जिसे फिल्म की को-प्रोडक्शन कंपनी रिलाइंस एंटरटेनमेंट ने नकार दिया है.

यह अफवाह तब से चल रही थी जब से फिल्म की रिलीज को देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से 10 अप्रैल से आगे बढ़ा दिया गया था.

बाद में, सोशल मीडिया में यह खबरें छाई रहीं कि वैश्विक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने '83' के निर्माताओं को फिल्म बेचने के लिए 143 करोड़ का ऑफर दिया था.

हालांकि, रिलाइंस एंटरटेनमेंट ने इन सभी रिपोर्ट्स से इंकार किया, और दावा किया कि अगर आने वाले 6 महीनों में भी स्थिति सामान्य नहीं होती तब इस बारे में सोचा जाएगा.

फिल्म कंपनी के सीईओ शिबाशीश सरकार (Shibashish Sarkar) ने कहा, 'इन रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है. 83 बड़े पर्दे के लिए बनाई गई है. अभी, न तो हमारे निर्देशक और न ही निर्माताओं का कोई इरादा है कि इसे छोटे पर्दे पर ले जाया जाए. अगर स्थिति ऐसी ही रही और आने वाले 6 महीनों में सामान्य होने के कोई सूरत नजर नहीं आई, तो सिनेमाघर खुलने लगेंगे. तो यह उम्मीद और सोच है हमारी फिलहाल के लिए.'

पढ़ें- लॉकडाउन में दिलचस्प तरीके से फैंस के साथ जुड़े पंकज त्रिपाठी

कबीर खान के निर्देशन में बनी '83' की कहानी भारतीय क्रिकेट के पहले वर्ल्ड कप विजय की है. फिल्म में रणवीर के साथ दीपिका पादुकोण भी हैं. इनके अलावा पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, ताहिर राज भसीन, हार्डी संधू, एमी व्रिक, जीवा, साहिल खट्टर, चिराग पाटिल और आदिनाथ कोठारे भी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.