ETV Bharat / sitara

ड्रग्स मामला: ED के सामने पेश हुए साउथ एक्टर रवि तेजा

author img

By

Published : Sep 9, 2021, 2:15 PM IST

टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रवि तेजा बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए. मामला साल 2017 के टॉलीवुड ड्रग्स केस से जुड़ा है. मामले में एक्टर के ड्राइवर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ईडी की ओर से समन जारी होने के बाद रवि तेजा बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे.

रवि तेजा
रवि तेजा

हैदराबाद : टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रवि तेजा बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए. मामला साल 2017 के टॉलीवुड ड्रग्स केस से जुड़ा है. मामले में एक्टर के ड्राइवर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ईडी की ओर से समन जारी होने के बाद रवि तेजा बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे.

रवि तेजा और उनके ड्राइवर श्रीनिवास दोनों ही ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए. ईडी दोनों से पैसों के लेन-देन के बारे में पूछताछ करेगा. इधर, संभावना जताई जा रही है कि केस के मुख्य आरोपी केल्विन मस्कारेनहास को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. मंगलवार को केल्विन का बयान दर्ज किया गया था, जिसके बिना पर कई कलाकारों से पूछताछ की जा रही है.

इन कलाकारों से भी हुई पूछताछ

बता दें, टॉलीवुड से रवि तेजा पहली शख्सियत नहीं हैं, जो ईडी के सामने पेश हुए हैं. इस मामले में अब तक मशहूर फिल्म निर्देशक पुरी जगन्नाध और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, चार्मी कौर, नदूं और राणा दग्गुबती से भी पूछताछ हो चुकी है. ईडी ने राणा से तकरीबन सात घंटे तक लंबी पूछताछ की थी.

बता दें, ईडी ने इस साल जुलाई में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दस कलाकारों और निजी क्लब मैनेजर समेत दो अन्य एलएसडी और एमडीएमए को क्लास ए नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत नोटिस चस्पा किया था.

ये भी पढे़ं : एक्ट्रेस अलंकृता सहाय के घर चाकू की नोक पर लाखों रुपये की लूट, बाथरूम में 2 घंटे छिपी रहीं एक्ट्रेस

हैदराबाद : टॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रवि तेजा बृहस्पतिवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश हुए. मामला साल 2017 के टॉलीवुड ड्रग्स केस से जुड़ा है. मामले में एक्टर के ड्राइवर को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है. ईडी की ओर से समन जारी होने के बाद रवि तेजा बृहस्पतिवार सुबह 10 बजे ईडी ऑफिस पहुंचे थे.

रवि तेजा और उनके ड्राइवर श्रीनिवास दोनों ही ईडी अधिकारियों के सामने पेश हुए. ईडी दोनों से पैसों के लेन-देन के बारे में पूछताछ करेगा. इधर, संभावना जताई जा रही है कि केस के मुख्य आरोपी केल्विन मस्कारेनहास को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है. मंगलवार को केल्विन का बयान दर्ज किया गया था, जिसके बिना पर कई कलाकारों से पूछताछ की जा रही है.

इन कलाकारों से भी हुई पूछताछ

बता दें, टॉलीवुड से रवि तेजा पहली शख्सियत नहीं हैं, जो ईडी के सामने पेश हुए हैं. इस मामले में अब तक मशहूर फिल्म निर्देशक पुरी जगन्नाध और अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह, चार्मी कौर, नदूं और राणा दग्गुबती से भी पूछताछ हो चुकी है. ईडी ने राणा से तकरीबन सात घंटे तक लंबी पूछताछ की थी.

बता दें, ईडी ने इस साल जुलाई में साउथ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े दस कलाकारों और निजी क्लब मैनेजर समेत दो अन्य एलएसडी और एमडीएमए को क्लास ए नशीले पदार्थ की तस्करी के मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के तहत नोटिस चस्पा किया था.

ये भी पढे़ं : एक्ट्रेस अलंकृता सहाय के घर चाकू की नोक पर लाखों रुपये की लूट, बाथरूम में 2 घंटे छिपी रहीं एक्ट्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.