ETV Bharat / sitara

'श्रीवल्ली' फेम रश्मिका मंदाना की आई एक और फिल्म, इस दिन होगी रिलीज - rashmika mandanna Aadavallu Meeku Johaarlu

अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज-पार्ट-1 में श्रीवल्ली के किरदार में नजर आईं रश्मिका मंदाना की नई फिल्म 4 मार्च को रिलीज होने जा रही है.

rashmika mandanna
रश्मिका मंदाना
author img

By

Published : Feb 20, 2022, 3:34 PM IST

चेन्नई : निर्देशक तिरुमाला किशोर की तेलुगू पारिवारिक फिल्म 'आदावल्लू मीकू जोहारलू' 4 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म में अभिनेता शरवानंद और रश्मिका मंदाना ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रिलीज के लिए मंजूरी दे दी है, उन्होंने इसे क्लीन 'यू' सर्टिफिकेट दिया है.

रश्मिका मंदाना ने तिरुमाला किशोर द्वारा निर्देशित और एसएलवी सिनेमा के लिए सुधाकर चेरुकुरी द्वारा निर्मित फिल्म में शारवानंद की प्रेम रुचि की भूमिका निभाई है.

रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद ने साउंडट्रैक दिया है और अब तक रिलीज हुए तीनों गाने हिट हुए हैं. फिल्म में वेनेला किशोर, खुशबू, राधिका सरथकुमार और उर्वशी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. सुजीत सारंग फिल्म के लिए फोटोग्राफी के निर्देशक हैं, जिसका संपादन जाने-माने संपादक श्रीकर प्रसाद ने किया है.

रश्मिका मंदाना इससे पहले तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज-पार्ट-1 में श्रीवल्ली के किरदार में नजर आई थीं. फिल्म ने देश और दुनिया में धमाल मचाया था. फिल्म के गाने और डांस का फीवर सोशल मीडिया यूजर्स के सिर चढ़कर बोला था.

ये भी पढे़ं : 'दृश्यम-2' में हुई इस धांसू एक्टर की एंट्री, 12 साल बाद अजय देवगन संग कर रहा काम

(आईएएनएस)

चेन्नई : निर्देशक तिरुमाला किशोर की तेलुगू पारिवारिक फिल्म 'आदावल्लू मीकू जोहारलू' 4 मार्च को रिलीज होगी. फिल्म में अभिनेता शरवानंद और रश्मिका मंदाना ने मुख्य भूमिका निभाई है. फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रिलीज के लिए मंजूरी दे दी है, उन्होंने इसे क्लीन 'यू' सर्टिफिकेट दिया है.

रश्मिका मंदाना ने तिरुमाला किशोर द्वारा निर्देशित और एसएलवी सिनेमा के लिए सुधाकर चेरुकुरी द्वारा निर्मित फिल्म में शारवानंद की प्रेम रुचि की भूमिका निभाई है.

रॉकस्टार देवी श्री प्रसाद ने साउंडट्रैक दिया है और अब तक रिलीज हुए तीनों गाने हिट हुए हैं. फिल्म में वेनेला किशोर, खुशबू, राधिका सरथकुमार और उर्वशी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. सुजीत सारंग फिल्म के लिए फोटोग्राफी के निर्देशक हैं, जिसका संपादन जाने-माने संपादक श्रीकर प्रसाद ने किया है.

रश्मिका मंदाना इससे पहले तेलुगु सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा: द राइज-पार्ट-1 में श्रीवल्ली के किरदार में नजर आई थीं. फिल्म ने देश और दुनिया में धमाल मचाया था. फिल्म के गाने और डांस का फीवर सोशल मीडिया यूजर्स के सिर चढ़कर बोला था.

ये भी पढे़ं : 'दृश्यम-2' में हुई इस धांसू एक्टर की एंट्री, 12 साल बाद अजय देवगन संग कर रहा काम

(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.