हैदराबाद : बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपने डेब्यू टीवी शो 'द बिग पिक्चर' को लेकर चर्चा में हैं. रणवीर का यह टीवी डेब्यू शो 16 अक्टूबर से ऑन एयर हो चुका है. शो के साथ फैंस रणवीर के अंदाज और स्टाइल को खूब लाइक कर रहे हैं. शो में पहुंचे एक कंटेस्टेंट ने बताया कि वह रणवीर सिंह का फैन है और उनके स्टाइल को कॉपी करता है. इधर, शो में रणवीर सिंह ने एक कंटेस्टेंट के सामने अपने बेबी प्लान के बारे में खुलकर बताया. रणवीर ने यह भी बताया कि उन्हें एक बेटी चाहिए. रणवीर ने उस एक्ट्रेस का नाम भी बताया जिसकी तरह उन्हें एक बेटी चाहिए.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
'द बिग पिक्चर' में यूपी के सिद्धार्थ नगर जिले से पहुंचे कंटेस्टेंट अभय की रणवीर सिंह ने जमकर तारीफ की. अभय एक कोचिंग टीचर हैं और शो में अपनी किस्मत आजमाने आए. चैनल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर इस शो के प्रोमो का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें रणवीर और अभय के बीच जमकर जुगलबंदी देखने को मिल रही है.
रणवीर से मिली मूंछें बढ़ाने की इंस्पिरेशन
अभिनेता ने कहा, 'मेरी भी ऐसी मूंछें थीं जब मैं 2012-13 में रामलीला की शूटिंग कर रहा था, मैं मूंछों के साथ स्टाइल करता था और इस पर गर्व था.' इसके बाद कंटेस्टेंट कहते हैं कि उन्हें मूंछें बढ़ाने की इंस्पिरेशन असल में रणवीर से ही मिली है.
रणवीर ने जाहिर की इच्छा
वीडियो में देखा जा रहा है कि रणवीर सिंह बातों-बातों में पिता बनने की इच्छा जता रहे हैं. रणवीर ने दर्शकों की ओर चेहरा करते हुए कहा, 'जैसा कि आपको पता है कि मेरी शादी हो चुकी है और कुछ सालों में हमारे भी बच्चे होंगे, भाईसाहब आपकी भाभी (दीपिका पादुकोण) बचपन में इतनी क्यूट बेबी थी ना, आप उनकी फोटो देखें, मैं तो कहता हूं भगवान एक ऐसी बेटी दे दे बस मेरी लाइफ सेट हो जाएगी.
दीपिका पादुकोण के लिए बेले पापड़
इसके बाद शो में रणवीर सिंह ने बताया कि दीपिका पादुकोण को पाने के लिए उन्हें बहुत पापड़ बेले हैं. रणवीर ने कहा कि उन्होंने बहुत इन्वेस्टमेंट की है... टाइम, मनी, एफर्ट और बहुत पापड़ बेलने पड़े थे, तब जाकर उनकी शादी हुई.
रणवीर का वर्कफ्रंट
रणवीर सिंह आने वाले समय में स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 83, सर्कस और जयेशभाई जोरदार में नजर आने वाले हैं. फिल्म 83 में दीपिका पादुकोण पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी का किरदार करने वाली हैं.
ये भी पढे़ं : कैटरीना कैफ ने व्हाइट ड्रेस में बीच पर दिखाए जलवे, वीडियो में देखें ये खास लुक