हैदरबाद : रणवीर सिंह (Ranveer Singh) आए दिन अपने लुक को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आते रहते हैं. अब सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो आई है, जिसपर यूजर्स ने फिर उनको टारगेट कर दिया है.
वीडियो में रणवीर मशहूर फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली के ऑफिस पहुंचे हैं. अब जैसे ही वह कार से बाहर निकले ट्रोलर्स ने उन्हें आड़े हाथ ले लिया. इस वीडियो विरल भयानी ने साझा किया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रणवीर का लुक
वीडियो में रणवीर अपनी लग्जरी कार से बाहर निकलते दिख रहे हैं. उनके लुक की बात करें तो उन्होंने आसमानी रंग की शर्ट के साथ लाल रंग का प्रिटिंड लोअर पहना हुआ है. रणवीर के लोअर पर एक यूजर ने लिखा, 'दीपिका का प्लाजो पहन लिया. एक यूजर ने लिखा, ' यह कौनसे जमाने के कपड़े पहनते हैं.'
बता दें, इससे पहले रणवीर ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसके बाद वह बुरी तरह ट्रोल हो गए थे. खैर, रणवीर का अपने लुक और ड्रेसिंग स्टाइल को लेकर ट्रोल होना आम हो गया है.
ये भी पढे़ं : सलमान के बाद अक्षय कुमार के पीछे पड़े KRK, 'खिलाड़ी' के फैन ने की बोलती बंद
वर्क फ्रंट की बात करे तो रणवीर सिंह अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, उनकी अगली फिल्म में 'सर्कस' भी शामिल है.