ETV Bharat / sitara

भारतीय सांकेतिक भाषा को 23वीं आधिकारिक भाषा बनाना चाहते हैं रणवीर सिंह - रणवीर सिंह

रणवीर सिंह भारतीय सांकेतिक भाषा को हमारे देश की 23वीं आधिकारिक भाषा बनाना चाहते हैं. साथ ही अभिनेता इसके लिए भारतीय नागरिकों से समर्थन का भी आग्रह कर रहे हैं. रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर रैपर-कवि स्पिटफायर के 'वार्तालाप' का एक सांकेतिक भाषा का वीडियो भी शेयर किया है.

Ranveer singh wants indian sign language to be 23rd official language
भारतीय सांकेतिक भाषा को 23वीं आधिकारिक भाषा बनाना चाहते हैं रणवीर सिंह
author img

By

Published : May 23, 2020, 4:31 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भारतीय सांकेतिक भाषा (आईएसएल) को हमारे देश की आधिकारिक भाषा घोषित करने के लिए अभियान चला रहे हैं.

अभिनेता एक ऐसी याचिका पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य इस मुहिमके बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इसमें वह भारतीय नागरिकों से समर्थन का भी आग्रह कर रहे हैं.

रणवीर ने इस प्रयास के तहत रैपर-कवि स्पिटफायर के 'वार्तालाप' का एक सांकेतिक भाषा का वीडियो भी जारी किया है.

रणवीर ने कहा कि वह जल्द ही नेशनल एसोसिएशन ऑफ डेफ (एनएडी) इंडिया द्वारा दायर एक आधिकारिक याचिका पर हस्ताक्षर करेंगे. इसे एक्सेस मंत्र फाउंडेशन का समर्थन भी हासिल है. उन्होंने कहा, "हमारे इस प्रयास के जरिए हम भारतीय सांकेतिक भाषा को भारत की 23वीं आधिकारिक भाषा बनाने के लिए समर्थन दे रहे हैं."

अभिनेता ने अपील की, "मैं अपने साथी भारतीयों से इससे जुड़ने का आग्रह करता हूं और इसके बारे में जागरूकता पैदा करके इसे आगे बढ़ाता हूं. हम स्पिटफायर के नवीनतम ट्रैक 'वार्तालाप' पर अपना पहला साइन लैंग्वेज वीडियो भी इस उम्मीद के साथ जारी कर रहे हैं कि ट्रैक इस मामले पर अधिक बातचीत को ट्रिगर करेगा."

पढ़ें- सुहाना ने घर की छत पर सेलिब्रेट किया बर्थडे, वीडियो वायरल

वहीं रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगली बार कबीर खान की फिल्म '83' में दिखाई देंगे, जो एक स्पोर्ट ड्रामा है जिसमें भारत की 1983 क्रिकेट विश्व कप जीत की कहानी है. फिल्म में रणवीर सिंह टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

(इनपुट- आईएएनएस)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह भारतीय सांकेतिक भाषा (आईएसएल) को हमारे देश की आधिकारिक भाषा घोषित करने के लिए अभियान चला रहे हैं.

अभिनेता एक ऐसी याचिका पर हस्ताक्षर कर रहे हैं, जिसका उद्देश्य इस मुहिमके बारे में जागरूकता बढ़ाना है. इसमें वह भारतीय नागरिकों से समर्थन का भी आग्रह कर रहे हैं.

रणवीर ने इस प्रयास के तहत रैपर-कवि स्पिटफायर के 'वार्तालाप' का एक सांकेतिक भाषा का वीडियो भी जारी किया है.

रणवीर ने कहा कि वह जल्द ही नेशनल एसोसिएशन ऑफ डेफ (एनएडी) इंडिया द्वारा दायर एक आधिकारिक याचिका पर हस्ताक्षर करेंगे. इसे एक्सेस मंत्र फाउंडेशन का समर्थन भी हासिल है. उन्होंने कहा, "हमारे इस प्रयास के जरिए हम भारतीय सांकेतिक भाषा को भारत की 23वीं आधिकारिक भाषा बनाने के लिए समर्थन दे रहे हैं."

अभिनेता ने अपील की, "मैं अपने साथी भारतीयों से इससे जुड़ने का आग्रह करता हूं और इसके बारे में जागरूकता पैदा करके इसे आगे बढ़ाता हूं. हम स्पिटफायर के नवीनतम ट्रैक 'वार्तालाप' पर अपना पहला साइन लैंग्वेज वीडियो भी इस उम्मीद के साथ जारी कर रहे हैं कि ट्रैक इस मामले पर अधिक बातचीत को ट्रिगर करेगा."

पढ़ें- सुहाना ने घर की छत पर सेलिब्रेट किया बर्थडे, वीडियो वायरल

वहीं रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह अगली बार कबीर खान की फिल्म '83' में दिखाई देंगे, जो एक स्पोर्ट ड्रामा है जिसमें भारत की 1983 क्रिकेट विश्व कप जीत की कहानी है. फिल्म में रणवीर सिंह टीम के कप्तान कपिल देव की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

(इनपुट- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.