मुंबई : अभिनेता रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर प्रशंसकों के साथ अपने सफलता का रहस्य को साझा किया है. रणवीर ने बास्केटबॉल कोर्ट से बास्केटबॉल ड्रेस पहने हुए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. तस्वीर के साथ, उन्होंने लिखा, 'खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब.'
बात करें रणवीर सिंह के वर्कफ्रंट की तो वह कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' में नजर आएंगे. इसके अलावा अभिनेता फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगे, जिसमें अक्षय कुमार, अजय देवगन और कैटरीना कैफ भी अहम भूमिका में हैं.
रोहित शेट्टी की कॉमेडी ऑफ एरर्स पर आधारित फिल्म 'सर्कस' में पहली बार डबल रोल में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा वरुण शर्मा, पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडीस भी नजर आएंगे. सूत्रों की मानें तो यह फिल्म 80 के दशक की सुपरहिट फिल्म 'अंगूर' की रीमेक होगी.
पढ़ें : सैफ अली खान की वेब सीरीज 'तांडव' का टीजर हुआ रिलीज
बता दें कि हाल ही में रणवीर ने बॉलीवुड में 10 साल पूरा किया. रणवीर ने बॉलीवुड में 10 साल पूरे होने पर कहा था, 'मैं उन चीजों का सपना भी नहीं देख सकता जो मेरे साथ और मेरे आसपास हुई हैं.'