मुंबई: बॉलीवुड के हैंडसम अभिनेता रणवीर सिंह जो अपनी आगामी फिल्म '83' को लेकर चर्चे में चल रहे हैं. इस वक्त रणवीर की शूटिंग के लिए लंदन में हैं. उन्होंने फिल्म के सेट से एक तस्वीर शेयर की. अभिनेता फैंन्स को सुंदर प्रकृति की झलक देते हैं, जिसमें इंद्रधनुष के साथ बादल छाए हुए हैं. वह जमीन पर खड़े होकर इस खूबसूरत दृश्य का आनंद लेते नजर आ रहे हैं.
रणवीर ने यह तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की और लिखा, 'रेनबो स्पॉटिंग #ऑनसेट @83द फिल्म.' वह हमेशा सेट से तस्वीरें पोस्ट कर अपने फैन्स को अपडेट रखते हैं. हाल ही में फिल्म के सेट पर उन्होंने काम के बारे में बात करने के लिए एक गेस्ट का स्वागत किया था. वह गेस्ट कोई और नहीं, बल्कि इंग्लैंड में टीम का दौरा करने वाले लिटिल मास्टर 'सुनील गावस्कर' थे.
फिल्म के निर्देशक कबीर खान ने उनके साथ हैप्पी टीम की एक तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा, 'लिटिल मास्टर इंग्लैंड में हमारे साथ क्रिकेट खेलने के लिए.'
इससे पहले भी 'गली बॉय' अभिनेता ने अपने किरदार के लिए कड़ी मेहनत कर हुए वीडियो और तस्वीरें शेयर किए थे, जिसमें उन्हें जिम में पसीना बहाते और हिमाचल प्रदेश में एक क्रिकेट पिच पर अभ्यास करते दिखाया गया था. क्लिप में उन्हें कपिल ट्रेनिंग भी दे रहे थे, जो भारत की 1983 विश्व कप जीत के वक्त कप्तान थे.
'83' कपिल देव पर आधारित फिल्म है, जिन्होंने 1983 में भारत के लिए विश्व कप जीता और अक्टूबर 1999 से अगस्त 2000 तक टीम के कोच भी रहे. इसमें आर बद्री, हार्डी संधू, चिराग पाटिल, साकिब सलीम, पंकज त्रिपाठी, ताहिर भी हैं.
दिलचस्प बात यह है कि उनकी रियल लाइफ पत्नी दीपिका पादुकोण भी फिल्म में दिखाई देंगी और उनकी रील पत्नी की भूमिका अदा करती नजर आएंगी. बता दें, फिल्म 10 अप्रैल, 2020 को रिलीज होने की उम्मीद है.