मुंबई : एक्टर दीपिका पादुकोण की अदाओं का कोई जवाब नहीं. उनकी फोटो हो या वीडियो, हर बार उनका लुक तारीफ के लायक होता है. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने जियो मामी मूवी मेला से संबंधित कई फोटो अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किए, जिसमें उनका अंदाज देखने लायक था. फोटो में दीपिका पादुकोण का लुक हो या उनका पोज, दोनों ही काफी जबरदस्त लग रहे थे.
दीपिका पादुकोण की यह फोटो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है. लेकिन इनमें सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली चीज है वह उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह का कमेंट है. दीपिका पादुकोण अपनी फोटो शेयर करें और उसपर रणवीर सिंह का कमेंट न हो, ऐसा होना काफी मुश्किल है. दीपिका की एक फोटो पर रणवीर सिंह ने अपना रिएक्शन देते हुए लिखा, "चलो ठीक है, मैं अगली फ्लाइट से ही घर आता हूं."
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसके अलावा रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण की एक और फोटो पर कमेंट किया. उन्होंने लिखा, "इस निखरी त्वचा का राज बता दो." दीपिका पादुककोण की फोटो पर रणवीर सिंह के कमेंट्स काफी मजेदार थे. फैंस को भी रणवीर सिंह का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है. इन फोटो में दीपिका पादुकोण ब्लैक एंड पीच कलर के गाउन में दिखाई दे रही हैं.
बता दें कि दीपिका पादुकोण जल्द ही फिल्म 'छपाक' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह एसिड अटैक की विक्टिम लक्ष्मी का किरदार अदा करेंगी. इस फिल्म के अलावा दीपिका जल्द ही '83' में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाएंगी. शादी के बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण पहली बार किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की यह मोस्ट अवेटेड फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी.