मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने आ गए एक नई फिल्म के साथ, जिसका टाइटल 'जयेश भाई जोरदार' है. जिसमें वह एक गुजराती व्यक्ति के कैरेक्टर में हम सभी का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं.
फिल्म समीक्षक और ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्वीटर हैंडल पर इस बात की जानकारी साझा की है. उन्होंने फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है. जिसके साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जयेश भाई जोरदार से रणवीर सिंह का फर्स्ट लुक...सेट इन गुजरात, जिसमें रणवीर एक गुजराती का रोल प्ले कर रहे हैं...डायरेक्टेड बॉय दिव्यांग ठक्कर...प्रोड्यूस्ड बाय मनीष शर्मा...रणवीर की यह '8'3 के बाद अगली फिल्म...वाई. आर. एफ प्रेजेंटेशन.'
-
First look... #RanveerSingh in and as #JayeshbhaiJordaar... Set in #Gujarat, the film will see Ranveer play the role of a #Gujarati man... Directed by Divyang Thakkar... Produced by Maneesh Sharma... This will be Ranveer’s next release after #83TheFilm... #YRF presentation. pic.twitter.com/20D3JB3i19
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">First look... #RanveerSingh in and as #JayeshbhaiJordaar... Set in #Gujarat, the film will see Ranveer play the role of a #Gujarati man... Directed by Divyang Thakkar... Produced by Maneesh Sharma... This will be Ranveer’s next release after #83TheFilm... #YRF presentation. pic.twitter.com/20D3JB3i19
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2019First look... #RanveerSingh in and as #JayeshbhaiJordaar... Set in #Gujarat, the film will see Ranveer play the role of a #Gujarati man... Directed by Divyang Thakkar... Produced by Maneesh Sharma... This will be Ranveer’s next release after #83TheFilm... #YRF presentation. pic.twitter.com/20D3JB3i19
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 4, 2019
अभिनेता रणवीर सिंह ने भी इस पोस्टर को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साथ में उन्होंने कैप्शन में लिखा, जयेश भाई हैं एकदम जोरदार!'
- View this post on Instagram
JAYESHBHAI hain ekdum JORDAAR! 🤓💗💪🏾 #JayeshbhaiJordaar #ManeeshSharma #DivyangThakkar @yrf
">
जयेश भाई के रूप में रणवीर का पहला लुक इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पोस्टर को खूब पसंद कर रहे हैं. पोस्टर में रणवीर सिंह नारंगी, पोलो-गर्दन वाली टी-शर्ट पहने हुए हैं और काले रंग की जींस पहन रखी है. उन्होंने फिल्म के लिए मूंछें भी रखी हैं और गुजराती लिबास में दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'जयेश भाई जोरदार' उनकी '83' के बाद रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन दिव्यांग ठक्कर ने किया है तो वहीं इसके निर्माता मनीष शर्मा हैं. उनकी यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा पर आधारित होगी.
वहीं, रणवीर सिंह की फिल्म '83' की बात करें तो इस फिल्म में वह क्रिकेटर कपिल देव का किरदार निभाते नजर आएंगे. उनकी यह फिल्म 1983 में हुए वर्ल्ड कप में भारतीय क्रिकेट टीम को मिली जीत पर आधारित है. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी. दोनों की शादी के बाद यह पहली फिल्म होगी, जिसमें दोनों साथ नजर आएंगे.