मुंबई : पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव के जीवन पर बनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '83' की रिलीज डेट घोषित हो गई है. यह फिल्म चार जून को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी. बता दें कि कोरोना महामारी के कारण कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म '83' की रिलीज में देरी हुई है.
फिल्म में पूर्व क्रिकेटर कपिल देव के रूप में रणवीर सिंह नजर आएंगे. अभिनेता रणवीर सिंह ने स्वयं फिल्म की रिलीज डेट की पुष्टि की.
रणवीर सिंह फिल्म में विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान कपिल देव और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी रोमी देव का किरदार निभाते हुई दिखाई देंगी.
1983 के विश्व कप की जीत ने भारत को खेल की दुनिया में जगमगाता सितारा बना दिया और फिल्म '83' में क्रिकेट की दुनिया में सबसे प्रतिष्ठित खिताब जीतने वाले भारतीय कप्तान कपिल देव के सफर को दर्शाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- इस हॉलीवुड स्टार को पहली नजर में हुआ प्रियंका चोपड़ा से प्यार, कही ये बात
कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन की '83' रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत है. इसे दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट और 83 फिल्म लिमिटेड द्वारा निर्मित किया गया है.
रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स द्वारा फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया जाएगा.