हैदराबाद : बॉलीवुड के हरफनमौला एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh Birthday) 6 जुलाई को अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. 1985 को मुंबई में जन्में रणवीर ने साल 2010 में फिल्म 'बैंड बाजा बारात' (Band Baja Barat) से बॉलीवुड में कदम रखा था. फिल्म सुपरहिट हुई और रणवीर का सिक्का चल गया. रणवीर को बॉलीवुड में एक दशक हो चुका है और अपने साथ के कलाकारों से वह एक्टिंग और कमाई में बहुत आगे निकल चुके हैं. इस खास मौके पर बात करेंगे रणवीर-दीपिका की खूबसूरत जोड़ी की कुल कमाई और उनसे बिजनेस से जुड़ी इन खास बातों के बारे में.
रणवीर-दीपिका की कुल कमाई
साल 2020 में दीपवीर के कई प्रोजेक्ट्स का नुकसान हुआ, लेकिन, फोर्ब्स की 100 सेलिब्रेटी की लिस्ट (2019) में 48 करोड़ की कमाई के अनुमान के साथ दीपिका का स्थान 10वां और वहीं, 118 करोड़ रुपये की कमाई के साथ 7वां स्थान था. साल 2018 में शादी के बाद दोनों की कुल कमाई नेटवर्थ 160 करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई.
दीपवीर का लग्जरी कार कलेक्शन
दीपिका के पास मर्सिडीज बेंज मेबाच है, जिसकी भारत में कीमत 2.73 के आसपास है. वहीं रणवीर के कार कलेक्शन में एस्टन मार्टिन (3.50 करोड़ से ज्यादा), लैंबर्गिनी यूरूस (3 करोड़ से ज्यादा), जैगुवार एक्सजे एल (3 करोड़ से ज्यादा) और भी कई लग्जरी कारें हैं.
दीपवीर की ब्रांड वैल्यू
डफ एंड फेल्प्स इंडिया ब्रांड वैल्यूएशन रिपोर्ट 2020 के अनुसार, मोस्ट वैल्यू सेलेब्स की लिस्ट में दीपिका का स्थान 5वां और उनकी ब्रांड वैल्यू 50.2 मिलियन डॉलर है. इसी लिस्ट में रणवीर तीसरे पायदान पर थे और उनकी ब्रांड वैल्यू 102. 9 मिलियन डॉलर है. ऐसे में जोड़ी की कुल ब्रांड वैल्यू 153.1 मिलियन डॉलर है. जोड़ी की यह ब्रांड वैल्यू उनके एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पर पॉपुलैरिटी के आधार पर हुई है.
दीपवीर के फ्यूचर प्रोजेक्ट्स
बॉलीवुड की यह ब्यूटीफुल जोड़ी साथ में तीन फिल्में (गोलियों की रासलीला : रामलीला), (बाजीराव मस्तानी) और (पद्मावत) कर चुकी हैं, जो तीनों ही सुपरहिट साबित हुई हैं. 'रामलीला' (2013) ने 112 करोड़, 'बाजीराव मस्तानी' (2015) ने 183 करोड़ और 'पद्मावत' (2018) ने बॉक्स ऑफिस पर 282 करोड़ रुपये की छप्पर फाड़ कमाई की थी. जोड़ी की अगली फिल्म '83' है जो एक स्पोर्ट्स ड्रामा है. फिल्म में रणवीर भारत को पहला क्रिकेट विश्व कप दिलाने वाले पूर्व कप्तान कपिल देव के किरदार में होंगे, तो वहीं दीपिका, कपिल देव की पत्नी रोमी देव का रोल करेंगी. '83' के अलावा रणवीर की झोली में फिल्म 'जयेशभाई जोरदार' और 'सर्कस' भी पड़ी है.
दीपवीर की फैन फॉलोइंग
दीपवीर दोनों ही सोशल मीडिया पर स्टार हैं. ट्विटर पर दीपिका के 27.6 मिलियन से ज्यादा तो रणवीर के 13.8 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वहीं, इंस्टाग्राम पर दीपिका के 57.5 मिलियन, तो वहीं रणवीर के 35.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
प्रोड्क्शन हाउस, फाउंडेशन और म्यूजिक रिकॉर्ड लेबल
दीपिका ने तनाव से जूझने के दौरान मेंटल हेल्थ सुधारने के लिए साल 2015 में 'लिव, लव, लॉफ फाउंडेशन' की नींव रखी थी. दीपिका के फाउंडेशन ने अपने सराहनीय काम के चलते साल 2020 में 'विश्व आर्थिक मंच' में वार्षिक क्रिस्टल अवार्ड अपने नाम किया था. इसके अलावा दीपिका ने साल 2018 में 'केए प्रोडक्शन हाउस' (KA Production House) खोला था. इसके साथ ही वह 'युगहर्ट कंपनी' में निवेशक भी हैं. वहीं. रणवीर सिंह म्यूजिक रिकॉर्डिंग कंपनी के मालिक और दोस्त नवजेर एरेनी (Navzar Eranee) से जुड़े हैं.