ETV Bharat / sitara

दीपवीर ने साझा किया अपना 'मिकी-मिनी माउस' अवतार, फैंस हुए हैरान - दीपवीर मिकी मिनी माउस

रणवीर सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर नई पोस्ट साझा की जिसमें उनकी और उनकी सुपरस्टार पत्नी दीपिका पादुकोण को मोस्ट पॉपुलर 'मिकी' और 'मिनी माउस' के कार्टून अवतार में देखा जा सकता है. इस पोस्ट को देखकर फैंस काफी हैरान हुए.

ETVbharat
दीपवीर ने साझा किया अपना 'मिकी-मिनी माउस' अवतार, फैंस हुए हैरान
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 4:49 PM IST

मुंबई: बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक नई पोस्ट डालकर अपने भीतर छिपे मिकी और मिनी माउस को दर्शाया है, उनकी ये पोस्ट फैंस को काफी हैरान कर रही है

रणवीर ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी पत्नी और खुद का एक विचित्र कैरिकेचर साझा किया है. इस कार्टून स्केच में रणवीर को एक फूले हुए मिकी माउस के रूप में, जबकि दीपिका को एक स्लिम और ट्रिम मिनी माउस के रूप में दिखाया गया है, मिनी बनी दीपिका के हाथ में स्पैटुला और नमक का शेकर भी है.

अपनी पत्नी दीपिका के खाना बनाने की स्किल्स की तारीफ करते हुए 'मिकी' रणवीर लिखते हैं, 'दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है @deepikapadhukone.'

रणवीर और दीपिका अक्सर सोशल मीडिया पर खुद की मजेदार तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं जो फैंस को उनके जीवन की झलक दिखाते हैं.

काम को लेकर बात करें तो दीपिका अब कबीर खान की क्रिकेट ड्रामा '83' में रणवीर के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी.

पढ़ें- कंगना की बहन रंगोली ने इस अदाकारा को कहा बॉलीवुड की बैड गर्ल

इसके अलावा दीपिका ने शगुन बत्रा की अगली फिल्म भी शुरू की, जिसमें उनकी को-स्टार अनन्या पांडे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

मुंबई: बॉलीवुड कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक नई पोस्ट डालकर अपने भीतर छिपे मिकी और मिनी माउस को दर्शाया है, उनकी ये पोस्ट फैंस को काफी हैरान कर रही है

रणवीर ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपनी पत्नी और खुद का एक विचित्र कैरिकेचर साझा किया है. इस कार्टून स्केच में रणवीर को एक फूले हुए मिकी माउस के रूप में, जबकि दीपिका को एक स्लिम और ट्रिम मिनी माउस के रूप में दिखाया गया है, मिनी बनी दीपिका के हाथ में स्पैटुला और नमक का शेकर भी है.

अपनी पत्नी दीपिका के खाना बनाने की स्किल्स की तारीफ करते हुए 'मिकी' रणवीर लिखते हैं, 'दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है @deepikapadhukone.'

रणवीर और दीपिका अक्सर सोशल मीडिया पर खुद की मजेदार तस्वीरें और वीडियो साझा करते रहते हैं जो फैंस को उनके जीवन की झलक दिखाते हैं.

काम को लेकर बात करें तो दीपिका अब कबीर खान की क्रिकेट ड्रामा '83' में रणवीर के साथ स्क्रीन साझा करती नजर आएंगी.

पढ़ें- कंगना की बहन रंगोली ने इस अदाकारा को कहा बॉलीवुड की बैड गर्ल

इसके अलावा दीपिका ने शगुन बत्रा की अगली फिल्म भी शुरू की, जिसमें उनकी को-स्टार अनन्या पांडे हैं.

(इनपुट्स- आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.