नई दिल्ली: रणवीर सिंह इन दिनों कारोबारी और निजी जिंदगी में सातवें आसमान पर हैं. इस खुशी को और बढ़ाने का काम किया है रोलिंग स्टोन इंडिया मैगजीन के नए अंक ने.
जी हां!...मई के अंक के लिए पत्रिका कवर पर रणवीर सिंह के साथ काम भारी, स्पिटफायर और चैतन्य शर्मा तीनों गायक एक साथ नज़र आ रहे हैं. दरअसल, रणवीर ने कुछ दिन पहले नए रैप और हिप-हॉप कलाकारों को लॉन्च करने शुरुआत की थी, जिसके चलते इन तीनों कलाकारों के साथ उन्होंने काम करने का फैसला लिया है.
रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस मैगजीन का कवर पेज शेयर करते हुए लिखा-"सपने." इस कवर पेज पर रणवीर अपने लुक में काफी कूल नज़र आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने रंगीन कलर की जैकेट के साथ काले शॉर्ट पैंट्स और गुलाबी जूते पहन रखा है.
वहीं काम भारी, स्पिटफायर और चैतन्य शर्मा रणवीर के पीछे खड़े नज़र आ रहे हैं. आपको बता दें कि इस मैगजीन का कवर इस महीने युवाओं के 'ड्रीम्स' को दर्शाता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर अपनी आगामी फिल्म 83 की शूटिंग में भी व्यस्त हैं, जो क्रिकेटर कपिल देव के जीवन पर आधारित है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">