मुंबईः एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर प्लेड जम्पसूट में अपनी नई और बॉस लुक फोटोज अपलोड की है जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर्स रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर अभिनेत्री के नए धांसू लुक पर फिदा हो गए हैं.
अभिनेत्री ने शनिवार को मुंबई में एक इवेंट के लिए अपने लुक की फोटो की सीरीज पोस्ट की थी.
अभिनेत्री ने ब्लू और वाइट गुक्की चेक जम्पसूट के साथ मैचिंग ब्लेजर के साथ अपना लुक पूरा किया है. अपने धांसू लुक को और बॉसी करने के लिए अभिनेत्री ने ब्लैक टाई और सफेद शर्ट डाली हुई है इन सबके साथ गोल्डन कानों के गहने अभिनेत्री के लुक पर फब रहे हैं.
अभिनेत्री ने एक तस्वीर को कैप्शन दिया, 'सूट बूट में'. और लिखा, 'हेटर्स को नहीं सुन सकती.'
पढ़ें- रणवीर ने दीपिका से लिए टाइम मैनेजमेंट के टिप्स
एक और तस्वीर के साथ अभिनेत्री ने पोस्ट किया, 'बस ऐसे ही अपने बालों के सवार रहीं हूं.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अभिनेत्री के बैंड बाजा को एक्टर रणवीर सिंह ने इन तस्वीरों पर फिदा होते एक तस्वीर में लिखा, 'सूपर..' जबकि दूसरे में 'लव इट' लिखा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
वहीं अर्जन कपूर ने अपनी भावनाओं को बताने के लिए गोविंदा-करिशमा कपूर स्टारर फिल्म 'हीरो नं.1' के गाने का इस्तेमाल करते हुए कहा, 'सोना कितना सोना है.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
अभिनेत्री दिया मिर्जा ने भी दिल वाले इमोजी के साथ फोटो पर 'लव यू' कमेंट किया.