मुंबई : अभिनेता रांझा विक्रम सिंह ने मंगलवार के दिन अपने जन्मदिन पर कुछ अच्छे कामों के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया.
उन्होंने खाना बनाया और कोविड-19 लॉकडाउन के मद्देनजर इसे जरूरतमंदों में वितरित किया.
उन्होंने कहा, "मेरे जन्मदिन के दौरान घर पर बैठना मेरे लिए थोड़ा असामान्य था. मैंने सोचा कि ' जरूरतमंदों के लिए कुछ करना चाहिए."
इसलिए, उन्होंने रसोई में जाकर पूरी सब्जी और हलवा तैयार किया.
उन्होंने कहा, "मैंने भोजन पकाया, उन्हें पैक किया और फिर वितरित किया (वर्सोवा क्षेत्र में). पूरी दुनिया संकट से गुजर रही है. ऐसे में हमारी छोटी सी मदद किसी के लिए बहुत बड़ी साबित हो सकती है. हो सकता है हमें लगे कि इतना करने से क्या होगा तो आप गलत हैं. ऐसे छोटे-छोटे कदम से हम सब बहुत बड़ा बदलाव ला सकते हैं."
वर्कफ्रंट की बात करें तो, विक्रम फिल्म "फौजी कॉलिंग" में दिखाई देंगे.