मुंबई: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी अपनी आगामी फिल्म 'मर्दानी 2' के प्रचार के एक हिस्से के रूप में देश के कई कॉलेजों का दौरा करेंगी और विद्यार्थियों संग देश में बाल-अपराध की संख्या को लेकर बात करेंगी.
पढ़ें: पिंक बॉल टेस्ट मैच के दौरान ईडन गार्डन स्टेडियम में दिखेंगी रानी, 'मर्दानी 2' का करेंगी प्रमोशन
रानी ने कहा, 'कॉलेज के बच्चे, उम्र को देखते हुए उनके खिलाफ इस अपराध को लेकर बेहद संवेदनशील हैं और परिवारों में भी इसे लेकर डर की भावना बढ़ रही है, क्योंकि हम सभी अपने बच्चों की रक्षा और उन्हें एक बेहतर भविष्य देना चाहते हैं.
मैं अपने अभियान के माध्यम से जितना संभव हो सके अधिक से अधिक विद्यार्थियों संग जुड़ने का प्रयास करूंगी और भारत में कम उम्र की लड़कियों या महिलाओं के खिलाफ किशोरों द्वारा की जाने वाली इस हिंसात्मक अपराध के तीव्र वृद्धि के बारे में जागरूकता लाना चाहूंगी.'
रानी महिला विकास सेल के सदस्यों के साथ भी मिलना चाहती हैं, ताकि छात्राओं के लिए कॉलेज को एक सुरक्षित स्थान बनाने के लिए उनके द्वारा लिए गए कदमों को समझ सके. रानी कॉलेज में छात्र व छात्राओं संग इस बारे में चर्चा करेंगी, ताकि इस हिंसक व भयावह अपराध के प्रति उन्हें संवेदनशील बना सके.
रानी 'मर्दानी 2' में निर्भीक और प्रतिबद्ध पुलिस अधीक्षक, शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका निभा रही हैं. उन्होंने सुपरहिट और बेहद प्रशंसित प्रीक्वल, मर्दानी में नॉक-आउट प्रदर्शन दिया था, जिसमें उन्होंने एक बाल तस्करी रैकेट की सरगना का सामना किया था. 'मर्दानी 2' में, रानी को एक बहुत ही युवा लेकिन खतरनाक खलनायक के खिलाफ खड़ा किया गया है, जिसे शुद्ध बुराई कहा जा सकता है.
आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित, मर्दानी 2 वैश्विक ब्लॉकबस्टर हिचकी के बाद रानी की अगली रिलीज होगी. जिसने दुनिया भर में 250 करोड़ की कमाई की थी. 13 दिसंबर को सिनेमाघरों में 'मर्दानी 2' आने वाली है.