ETV Bharat / sitara

रंगोली ने किया वरूण को ट्रोल, एक्टर ने दिया करारा जवाब - Anurag Kashyap

वरुण धवन ने कंगना और राजकुमार राव स्टारर 'जजमेंटल है क्या' के ट्रेलर की तारीफ की, लेकिन कंगना का नाम मेंशन नहीं किया. ऐसे में कंगना की बहन रंगोली ने उन्हें खरी खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. हालांकि वरूण की तरफ से उन्हें करारा जवाब भी मिला.

Judgemental Hai Kya
author img

By

Published : Jul 4, 2019, 11:44 AM IST

Updated : Jul 4, 2019, 11:55 AM IST

मुंबई: कंगना और राजकुमार राव स्टारर 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसकी फैंस के साथ कई बॉलीवुड स्टार्स भी तारीफ कर रहे हैं. इसी लिस्ट में वरुण धवन का नाम भी शामिल हो गया है. एक्टर ने ट्वीट कर ट्रेलर की तारीफ की, लेकिन कंगना की बहन को यह तारीफ रास नहीं आई.

दरअसल, वरूण ने ट्रेलर की तारीफ करते वक्त अपने टवीट में कंगना का नाम शामिल नहीं किया था, जो रंगोली को बुरा लगा.

वरुण धवन ने ट्वीट किया, "क्या मस्त ट्रेलर है. शानदार लीड और सपोर्टिंग कास्ट, जिन्हें कुछ सबसे जबरदस्त राइटिंग ने सपोर्ट किया है. लगता है कि बहुत मजा आने वाला है."

वरुण धवन के ट्वीट के कुछ ही देर बाद रंगोली ने वरुण धवन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "कंगना का भी नाम लिख देते सर. वो भी किसी की बच्ची है, उसने भी मेहनत की है."

Read More: मेरे दुश्मनों को बेनकाब होने के लिए मेरी जरूरत नहीं है: कंगना रनौत

रंगोली चंदेल के ट्वीट के तकरीबन 40 मिनट बाद वरुण धवन ने उनके ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा, "सतीश सर से लेकर हुसैन, राज और खास तौर से कंगना सब. और लीड कास्ट का वही मतलब था मैम. शुभकामनाएं आपको."

  • . Loving everyone from satish sir, Hussain,raj and specially Kangana aur lead cast ka wohi matlab tha maam 😎. Best wishes https://t.co/BTlafMqolu

    — Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वरुण धवन ने जब रंगोली के ट्वीट का जवाब दिया तो रंगोली ने लिखा, "शुक्रिया सर" और हाथ जोड़ने वाले इमोजी बनाए. हालांकि कई फैन्स ने इस ट्विटर चैट के दौरान रंगोली को ट्रोल भी किया.
बता दें कि रंगोली चंदेल, कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर अक्सर सपोर्ट करती रहती हैं. वह उनके खिलाफ लिखने वालों को भी खुलकर जवाब देने से नहीं चूकती हैं.

मुंबई: कंगना और राजकुमार राव स्टारर 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसकी फैंस के साथ कई बॉलीवुड स्टार्स भी तारीफ कर रहे हैं. इसी लिस्ट में वरुण धवन का नाम भी शामिल हो गया है. एक्टर ने ट्वीट कर ट्रेलर की तारीफ की, लेकिन कंगना की बहन को यह तारीफ रास नहीं आई.

दरअसल, वरूण ने ट्रेलर की तारीफ करते वक्त अपने टवीट में कंगना का नाम शामिल नहीं किया था, जो रंगोली को बुरा लगा.

वरुण धवन ने ट्वीट किया, "क्या मस्त ट्रेलर है. शानदार लीड और सपोर्टिंग कास्ट, जिन्हें कुछ सबसे जबरदस्त राइटिंग ने सपोर्ट किया है. लगता है कि बहुत मजा आने वाला है."

वरुण धवन के ट्वीट के कुछ ही देर बाद रंगोली ने वरुण धवन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "कंगना का भी नाम लिख देते सर. वो भी किसी की बच्ची है, उसने भी मेहनत की है."

Read More: मेरे दुश्मनों को बेनकाब होने के लिए मेरी जरूरत नहीं है: कंगना रनौत

रंगोली चंदेल के ट्वीट के तकरीबन 40 मिनट बाद वरुण धवन ने उनके ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा, "सतीश सर से लेकर हुसैन, राज और खास तौर से कंगना सब. और लीड कास्ट का वही मतलब था मैम. शुभकामनाएं आपको."

  • . Loving everyone from satish sir, Hussain,raj and specially Kangana aur lead cast ka wohi matlab tha maam 😎. Best wishes https://t.co/BTlafMqolu

    — Varun Dhawan (@Varun_dvn) July 3, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
वरुण धवन ने जब रंगोली के ट्वीट का जवाब दिया तो रंगोली ने लिखा, "शुक्रिया सर" और हाथ जोड़ने वाले इमोजी बनाए. हालांकि कई फैन्स ने इस ट्विटर चैट के दौरान रंगोली को ट्रोल भी किया.
बता दें कि रंगोली चंदेल, कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर अक्सर सपोर्ट करती रहती हैं. वह उनके खिलाफ लिखने वालों को भी खुलकर जवाब देने से नहीं चूकती हैं.
Intro:Body:

मुंबई: कंगना और राजकुमार राव स्टारर 'जजमेंटल है क्या' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसकी फैंस के साथ कई बॉलीवुड स्टार्स भी तारीफ कर रहे हैं. इसी लिस्ट में वरुण धवन का नाम भी शामिल हो गया है. एक्टर ने ट्वीट कर ट्रेलर की तारीफ की, लेकिन कंगना की बहन को यह तारीफ रास नहीं आई.

दरअसल, वरूण ने ट्रेलर की तारीफ करते वक्त अपने टवीट में कंगना का नाम शामिल नहीं किया था, जो रंगोली को बुरा लगा. 

वरुण धवन ने ट्वीट किया, "क्या मस्त ट्रेलर है. शानदार लीड और सपोर्टिंग कास्ट, जिन्हें कुछ सबसे जबरदस्त राइटिंग ने सपोर्ट किया है. लगता है कि बहुत मजा आने वाला है."

वरुण धवन के ट्वीट के कुछ ही देर बाद रंगोली ने वरुण धवन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, "कंगना का भी नाम लिख देते सर. वो भी किसी की बच्ची है, उसने भी मेहनत की है." 

रंगोली चंदेल के ट्वीट के तकरीबन 40 मिनट बाद वरुण धवन ने उनके ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा, "सतीश सर से लेकर हुसैन, राज और खास तौर से कंगना सब. और लीड कास्ट का वही मतलब था मैम. शुभकामनाएं आपको." 

वरुण धवन ने जब रंगोली के ट्वीट का जवाब दिया तो रंगोली ने लिखा, "शुक्रिया सर" और हाथ जोड़ने वाले इमोजी बनाए. हालांकि कई फैन्स ने इस ट्विटर चैट के दौरान रंगोली को ट्रोल भी किया.

बता दें कि रंगोली चंदेल, कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर अक्सर सपोर्ट करती रहती हैं. वह उनके खिलाफ लिखने वालों को भी खुलकर जवाब देने से नहीं चूकती हैं. 

 


Conclusion:
Last Updated : Jul 4, 2019, 11:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.