ETV Bharat / sitara

रंगोली ने इस खूबसूरत मैसेज के साथ भाई अक्षत को दी जन्मदिन की बधाई - रंगोली चंदेल

रंगोली चंदेल ने अपने भाई अक्षत के जन्मदिन पर बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह कंगना और अक्षत एक प्यारी सी स्माइल के साथ कैमरे को पोज देते नजर आ रहे हैं.

Rangoli Chandel reveals brother Aksht's childhood secrets on his birthday
author img

By

Published : Oct 9, 2019, 11:52 AM IST

मुंबई : एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने अपने भाई अक्षत के जन्मदिन पर अपनी, कंगना और अक्षत के बचपन की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने बहुत ही प्यारे से कैप्शन के साथ भाई अक्षत को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी.

  • Its my young, handsome charming brother Aksht’s b’day today, so I have decided to reveal his childhood secrets today 😁 pic.twitter.com/kgwlxWYum6

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस तस्वीर में रंगोली लाल स्वेटर में एक प्यारी सी स्माइल के साथ कैमरे को पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं, कंगना गुलाबी स्वेटर और अक्षत सफेद स्वेटर में मासूमियत भरे अंदाज में कैमरे की तरफ देख रहे हैं. तीनों एक साथ बहुत क्यूट लग रहे हैं.

  • Here’s the patriarchy approved mandatory Ranaut family portrait,only kul ka chirag(son) is allowed not paraya dhan (daughters) as you can see it’s absolutely mine and Kangana’s loss especially that Michelangelo handmade mural behind the middle class royalty Sigh!!😂#birthdaybump pic.twitter.com/3N6gzPOCKg

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रंगोली ने तस्वीर ट्वीट कर कैप्शन में लिखा, "बड़े होने का कोई फायदा नहीं था, इन दोनों की कितनी भी पिटाई करो या डांट दो दोनों ने कभी मुझे दीदी नहीं कहा. मैं कंगना को छोटी कहती हूं. वहीं मैं अक्षत को चुतकी और छोटू कहती हूं."

पोस्ट के बाद रंगोली ने अक्षत के बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके जरिए उन्होंने अक्षत के कई शरारत पलों को साझा किया. वहीं, उन्होंने तस्वीर के साथ अक्षत को स्टाइलिश मैन बताया.

रंगोली ने कैप्शन में लिखा, "अक्षत बहुत स्टाइलिश मैन है, लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते कि वह एक टॉडलर के रूप में भी स्टाइलिश थे. जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कि उसने हवादार पैंट का आविष्कार किया था. #mykidbrother."

फिलहाल, तस्वीर में अक्षत को गुब्बारे पैंट और फंकी धूप के चश्मे के साथ स्वेटर पहने देखा जा सकता है. अक्षत अपने इस लुक में बेहद ही क्यूट लग रहे हैं.

मुंबई : एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने अपने भाई अक्षत के जन्मदिन पर अपनी, कंगना और अक्षत के बचपन की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने बहुत ही प्यारे से कैप्शन के साथ भाई अक्षत को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी.

  • Its my young, handsome charming brother Aksht’s b’day today, so I have decided to reveal his childhood secrets today 😁 pic.twitter.com/kgwlxWYum6

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस तस्वीर में रंगोली लाल स्वेटर में एक प्यारी सी स्माइल के साथ कैमरे को पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं, कंगना गुलाबी स्वेटर और अक्षत सफेद स्वेटर में मासूमियत भरे अंदाज में कैमरे की तरफ देख रहे हैं. तीनों एक साथ बहुत क्यूट लग रहे हैं.

  • Here’s the patriarchy approved mandatory Ranaut family portrait,only kul ka chirag(son) is allowed not paraya dhan (daughters) as you can see it’s absolutely mine and Kangana’s loss especially that Michelangelo handmade mural behind the middle class royalty Sigh!!😂#birthdaybump pic.twitter.com/3N6gzPOCKg

    — Rangoli Chandel (@Rangoli_A) October 9, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रंगोली ने तस्वीर ट्वीट कर कैप्शन में लिखा, "बड़े होने का कोई फायदा नहीं था, इन दोनों की कितनी भी पिटाई करो या डांट दो दोनों ने कभी मुझे दीदी नहीं कहा. मैं कंगना को छोटी कहती हूं. वहीं मैं अक्षत को चुतकी और छोटू कहती हूं."

पोस्ट के बाद रंगोली ने अक्षत के बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके जरिए उन्होंने अक्षत के कई शरारत पलों को साझा किया. वहीं, उन्होंने तस्वीर के साथ अक्षत को स्टाइलिश मैन बताया.

रंगोली ने कैप्शन में लिखा, "अक्षत बहुत स्टाइलिश मैन है, लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते कि वह एक टॉडलर के रूप में भी स्टाइलिश थे. जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कि उसने हवादार पैंट का आविष्कार किया था. #mykidbrother."

फिलहाल, तस्वीर में अक्षत को गुब्बारे पैंट और फंकी धूप के चश्मे के साथ स्वेटर पहने देखा जा सकता है. अक्षत अपने इस लुक में बेहद ही क्यूट लग रहे हैं.

Intro:Body:

मुंबई : एक्ट्रेस कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने अपने भाई अक्षत के जन्मदिन पर अपनी, कंगना और अक्षत के बचपन की एक खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है. इस तस्वीर के साथ उन्होंने बहुत ही प्यारे से कैप्शन के साथ भाई अक्षत को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी.      



इस तस्वीर में रंगोली लाल स्वेटर में एक प्यारी सी स्माइल के साथ कैमरे को पोज देती नजर आ रही हैं. वहीं, कंगना गुलाबी स्वेटर और अक्षत सफेद स्वेटर में मासूमियत भरे अंदाज में कैमरे की तरफ देख रहे हैं. तीनों एक साथ बहुत क्यूट लग रहे हैं. 



रंगोली ने तस्वीर ट्वीट कर कैप्शन में लिखा, "बड़े होने का कोई फायदा नहीं था, इन दोनों की कितनी भी पिटाई करो या डांट दो दोनों ने कभी मुझे दीदी नहीं कहा. मैं कंगना को छोटी कहती हूं. वहीं मैं अक्षत को चुतकी और छोटू कहती हूं."   



पोस्ट के बाद रंगोली ने अक्षत के बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसके जरिए उन्होंने अक्षत के कई शरारत पलों को साझा किया. वहीं, उन्होंने तस्वीर के साथ अक्षत को स्टाइलिश मैन बताया.



रंगोली ने कैप्शन में लिखा, "अक्षत बहुत स्टाइलिश मैन है, लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते कि वह एक टॉडलर के रूप में भी स्टाइलिश थे. जैसा कि आप तस्वीर में देख सकते हैं कि उसने हवादार पैंट का आविष्कार किया था. #mykidbrother."



फिलहाल, तस्वीर में अक्षत को गुब्बारे पैंट और फंकी धूप के चश्मे के साथ स्वेटर पहने देखा जा सकता है. अक्षत अपने इस लुक में बेहद ही क्यूट लग रहे हैं. 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.