ETV Bharat / sitara

कोविड पॉजिटिव रणधीर कपूर आईसीयू में किए गए शिफ्ट, हालत स्थिर : सूत्र - रंधीर कपूर लेटेस्ट न्यूज

कोविड-19 की पुष्टि होने के कुछ दिनों बाद रंधीर कपूर को देखभाल के लिए आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है. अस्पताल के एक सूत्र ने को बताया, 'उन्हें निगरानी के लिए आईसीयू में रखा गया है. वह स्थिर हैं. उन्हें कुछ दिन के लिए अस्पताल में ही रखा जाएगा.'

Randhir Kapoor Stable, sent to  ICU for Observation After Contracting Covid-19
कोविड पॉजिटिव रणधीर कपूर आईसीयू में किए गए शिफ्ट, हालत स्थिर : सूत्र
author img

By

Published : May 1, 2021, 1:06 PM IST

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रंधीर कपूर को कोविड-19 की पुष्टि होने के कुछ दिनों बाद गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) में भेज दिया गया है. अभिनेता का कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है और अस्पताल के एक सूत्र के मुताबिक 74 वर्षीय कपूर की हालत फिलहाल स्थिर है.
अस्पताल के एक सूत्र ने को बताया, 'उन्हें निगरानी के लिए आईसीयू में रखा गया है. वह स्थिर हैं. उन्हें कुछ दिन के लिए अस्पताल में ही रखा जाएगा.'

पढ़ें : ऋषि को याद कर भावुक हुईं नीतू, शेयर किया पोस्ट

रंधीर कपूर प्रख्यात अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर के बड़े बेटे हैं. एक साल के भीतर अभिनेता ने अपने छोटे भाइयों ऋषि कपूर (67) और राजीव कपूर (58) को खो दिया.

ऋषि कपूर का निधन कैंसर से दो साल तक लड़ने के बाद 30 अप्रैल, 2020 को हुआ था जबकि राजीव कपूर का इस साल फरवरी में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

रंधीर कपूर को फिल्म कल आज और कल, जीत, जवानी दीवानी, लफंगे, रामपुर का लक्ष्मण और हाथ की सफाई में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उनकी शादी अभिनेत्री बबीता से हुई थी पर अब दोनों अलग हो गए हैं. दंपति की दो बेटियां हैं - करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान.

(इनपुट - भाषा)

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता रंधीर कपूर को कोविड-19 की पुष्टि होने के कुछ दिनों बाद गहन देखभाल कक्ष (आईसीयू) में भेज दिया गया है. अभिनेता का कोकिलाबेन अस्पताल में इलाज चल रहा है और अस्पताल के एक सूत्र के मुताबिक 74 वर्षीय कपूर की हालत फिलहाल स्थिर है.
अस्पताल के एक सूत्र ने को बताया, 'उन्हें निगरानी के लिए आईसीयू में रखा गया है. वह स्थिर हैं. उन्हें कुछ दिन के लिए अस्पताल में ही रखा जाएगा.'

पढ़ें : ऋषि को याद कर भावुक हुईं नीतू, शेयर किया पोस्ट

रंधीर कपूर प्रख्यात अभिनेता-फिल्म निर्माता राज कपूर के बड़े बेटे हैं. एक साल के भीतर अभिनेता ने अपने छोटे भाइयों ऋषि कपूर (67) और राजीव कपूर (58) को खो दिया.

ऋषि कपूर का निधन कैंसर से दो साल तक लड़ने के बाद 30 अप्रैल, 2020 को हुआ था जबकि राजीव कपूर का इस साल फरवरी में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई थी.

रंधीर कपूर को फिल्म कल आज और कल, जीत, जवानी दीवानी, लफंगे, रामपुर का लक्ष्मण और हाथ की सफाई में उनकी भूमिकाओं के लिए जाना जाता है. उनकी शादी अभिनेत्री बबीता से हुई थी पर अब दोनों अलग हो गए हैं. दंपति की दो बेटियां हैं - करिश्मा कपूर और करीना कपूर खान.

(इनपुट - भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.