मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर आज अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस मौके पर एक्टर की बहन रिद्धिमा कपूर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो कोलाज शेयर करते हुए रणबीर को बर्थडे विश किया.
फोटो के साथ कैप्शन में रिद्धिमा लिखती हैं, "जन्मदिन बहुत मुबारक ऑसमनेस, तुमसे मैं बहुत प्यार करती हूं. मेरे बेबी ब्रदर, 38 और भी शानदार साल."
- View this post on Instagram
Happiest bday AWESOMENESS! Love you so much ❤️ #babybrother ❤️ #38andfab
">
बता दें कि रिद्धिमा कपूर ने यही फोटो कोलाज अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस को बताया है कि असल में वह रणबीर कपूर को किस नाम से बुलाती हैं.
स्टोरी पर फोटो शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा, "हैप्पी बर्थडे रन्स."
रिद्धिमा द्वारा शेयर किए गए कोलाज में रणबीर का पूरा परिवार नजर आ रहा है.
गौरतलब है कि हाल ही में उन्होंने अपना बर्थडे भी सेलिब्रिट किया था, जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थीं.
पढ़ें : बर्थडे स्पेशल : जानें रणबीर कपूर का अजब-गजब फिल्मी सफर
बात करें रणबीर के करियर की, तो उन्होंने बॉलीवुड में बतौर एक्टर फिल्म 'सांवरिया' से डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ सोनम कपूर ने भी डेब्यू किया था. लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म 'रॉकस्टार' से. रॉकस्टार में शानदार परफॉर्मेंस के लिए कई अवार्ड से नवाजा गया. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. फिर एक्टर ने 'राजनीति', 'वेकअप सिड', 'ये जवानी है दीवानी', 'बरफी', 'तमाशा', 'संजू', 'ए दिल है मुश्किल' जैसी सुपरहिट फिल्में दी.