मुंबई : बॉलीवुड में अफेयर और ब्रेकअप की खबरें अकसर सुर्खियों में रहती हैं. यहां कोई रिश्ता पल भर में जुड़ता है तो कोई पल भर में टूटता भी है.
बॉलीवुड की एक जमाने में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाली जोड़ी थी रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की. दोनों की केमिस्ट्री, बॉन्डिंग ऐसी थी कि मानो यह एक-दूसरे के लिए ही बने हैं.
लेकिन वर्तमान में दोनों अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं लेकिन सोशल मीडिया के जमाने में उनकी पुरानी फोटो लोगों को उनका वह खास रिलेशनशिप याद दिला रही है.
इस समय सोशल मीडिया पर रणबीर और दीपिका की एक पुरानी फोटो जमकर वायरल हो रही है. फोटो को एक फैन क्लब ने शेयर किया है. वायरल फोटो में रणबीर के हाथ में गिटार भी दिख रहा है. दोनों कैमरे के लिए बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रहे हैं.
लेकिन जितनी हसीन दोनों की यह फोटो दिख रही है, उनका रिलेशन उतना ही उतार-चढ़ाव का शिकार रहा था. दोनों के रिलेशन को लेकर कईतरह के विवाद देखे गए थे. बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला ले लिया था.
बता दें कि रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने ये जवानी है दीवानी, तमाशा जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.
पढ़ें- नरगिस फाखरी ने शेयर की बागान की तस्वीरें, लोगों ने पूछा- 'क्वारंटाइन में फोटो कैसे खींची'
बात करें कलाकारों के वर्कफ्रंट की तो इस समय दीपिका एक तरफ फिल्म 83 में दिखने वाली हैं. वहीं रणबीर कपूर अपनी गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट संगब्रह्मास्त्र में काम कर रहे हैं. वह इसके अलावा फिल्म शमशेरा में भी अहमरोल निभाते दिखेंगे. फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर और संजय दत्त भी मुख्यकिरदार में हैं.