ETV Bharat / sitara

रकुल का इंस्टा परिवार हुआ 10 मिलियन का, इस अंदाज में किया शुक्रिया अदा! - sidhharth malhotra

गॉर्जियस डीवा अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की इंस्टाग्राम फैमली अब 10 मिलियन की हो गई है. अपने बड़े और प्यारे से इंस्टा परिवार के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म का प्रमोशन शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कुछ इस अंदाज में फॉलोअर्स को कहा शुक्रिया...

rakul
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 5:31 PM IST

मुंबईः अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की इंस्टाग्राम फैमली अब पूरे 10 मिलियन की हो गई है. हमेशा सपोर्ट करने के लिए रकुल ने एक शानदार नोट लिखते हुए अपने 10 मिलियन फैंस का शुक्रिया अदा किया.


रकुल ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज की एक स्लाइड पोस्ट की है जिसमें अभिनेत्री की अभी तक की जर्नी है. एक्टर ने अपने फैंस, दोस्तों, परिवार और हार्डवर्किंग टीम जो सालों से रकुल के साथ रही हैं, को थैंक्स कहा.

रकुल ने पोस्ट के साथ प्यारा सा कैप्शन दिया, "मेरा इंस्टा परिवार अब 10 मिलियन का हो गया है❤️❤️❤️ आप सबने मुझे बहुत खुशी दी!! पिछले कई सालों से जितना प्यार मुझे मिला है उसके लिए कितना भी थैंक्स कहूं वो कम है! तो, मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं पूरी कोशिश करूंगी कि अपने काम के जरिए मैं किसी को निराश न करूं!! लव यू माई 10 मिलियन❤️❤️❤️हगगगगसससस"

फिलहाल, रकुल टॉलीवुड स्टार नागार्जुन स्टारर 'मनमधुडू 2' की रिलीज के इंतजार में हैं. फिल्म 9 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आएगी.

पढ़ें- 'दे दे प्यार दे' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़



अभिनेत्री फिल्म में एक्स्ट्रोवर्ट 'अवंतिका' का कैरेक्टर प्ले कर रहीं हैं और उसी ऑनस्क्रीन वाले मस्ताने अंदाज में फिल्म को प्रमोट कर रहीं हैं.

रविशिंग रकुल ने फिल्म के प्रमोशन की तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें अभिनेत्री ब्लू ऑफ शोल्डर कट आउट ड्रेस में ग्लैमरस लग रही हैं.

रकुल ने लगातार तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया है. अभिनेत्री आखिरी बार अजय देवगन के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे' में नजर आईँ थीं.इसके अलावा रकुल मिलाप जवेरी की अपकमिंग फिल्म 'मरजावां' में भी नजर आएंगी. जिसमें रितेश देशमुख, सिद्दार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया भी शामिल हैं.

मुंबईः अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की इंस्टाग्राम फैमली अब पूरे 10 मिलियन की हो गई है. हमेशा सपोर्ट करने के लिए रकुल ने एक शानदार नोट लिखते हुए अपने 10 मिलियन फैंस का शुक्रिया अदा किया.


रकुल ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज की एक स्लाइड पोस्ट की है जिसमें अभिनेत्री की अभी तक की जर्नी है. एक्टर ने अपने फैंस, दोस्तों, परिवार और हार्डवर्किंग टीम जो सालों से रकुल के साथ रही हैं, को थैंक्स कहा.

रकुल ने पोस्ट के साथ प्यारा सा कैप्शन दिया, "मेरा इंस्टा परिवार अब 10 मिलियन का हो गया है❤️❤️❤️ आप सबने मुझे बहुत खुशी दी!! पिछले कई सालों से जितना प्यार मुझे मिला है उसके लिए कितना भी थैंक्स कहूं वो कम है! तो, मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं पूरी कोशिश करूंगी कि अपने काम के जरिए मैं किसी को निराश न करूं!! लव यू माई 10 मिलियन❤️❤️❤️हगगगगसससस"

फिलहाल, रकुल टॉलीवुड स्टार नागार्जुन स्टारर 'मनमधुडू 2' की रिलीज के इंतजार में हैं. फिल्म 9 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आएगी.

पढ़ें- 'दे दे प्यार दे' ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल, कमाए इतने करोड़



अभिनेत्री फिल्म में एक्स्ट्रोवर्ट 'अवंतिका' का कैरेक्टर प्ले कर रहीं हैं और उसी ऑनस्क्रीन वाले मस्ताने अंदाज में फिल्म को प्रमोट कर रहीं हैं.

रविशिंग रकुल ने फिल्म के प्रमोशन की तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें अभिनेत्री ब्लू ऑफ शोल्डर कट आउट ड्रेस में ग्लैमरस लग रही हैं.

रकुल ने लगातार तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया है. अभिनेत्री आखिरी बार अजय देवगन के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे' में नजर आईँ थीं.इसके अलावा रकुल मिलाप जवेरी की अपकमिंग फिल्म 'मरजावां' में भी नजर आएंगी. जिसमें रितेश देशमुख, सिद्दार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया भी शामिल हैं.
Intro:Body:

रकुल ने अपनी '10 मिलियन इंस्टा फैमली' का किया इस अंदाज में शुक्रिया अदा!

मुंबईः अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की इंस्टाग्राम फैमली अब पूरे 10 मिलियन की हो गई है. हमेशा सपोर्ट करने के लिए रकुल ने एक शानदार नोट लिखते हुए अपने 10 मिलियन फैंस का शुक्रिया अदा किया.

रकुल ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियोज की एक स्लाइड पोस्ट की है जिसमें अभिनेत्री की अभी तक की जर्नी है. एक्टर ने अपने फैंस, दोस्तों, परिवार और हार्डवर्किंग टीम जो सालों से रकुल के साथ रही हैं, को थैंक्स कहा.

रकुल ने पोस्ट के साथ प्यारा सा कैप्शन दिया, "मेरा इंस्टा परिवार अब 10 मिलियन का हो गया है❤️❤️❤️ आप सबने मुझे बहुत खुशी दी!! पिछले कई सालों से जितना प्यार मुझे मिला है उसके लिए कितना भी थैंक्स कहूं वो कम है! तो, मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं पूरी कोशिश करूंगी कि अपने काम के जरिए मैं किसी को निराश न करूं!! लव यू माई 10 मिलियन❤️❤️❤️हगगगगसससस"

फिलहाल, रकुल टॉलीवुड स्टार नागार्जुन स्टारर 'मनमधुडू 2' की रिलीज के इंतजार में हैं. फिल्म 9 अगस्त को सिल्वर स्क्रीन्स पर नजर आएगी.

अभिनेत्री फिल्म में एक्स्ट्रोवर्ट 'अवंतिका' का कैरेक्टर प्ले कर रहीं हैं और उसी ऑनस्क्रीन वाले मस्ताने अंदाज में फिल्म को प्रमोट कर रहीं हैं.

रविशिंग रकुल ने फिल्म के प्रमोशन की तस्वीरें भी शेयर कीं जिसमें अभिनेत्री ब्लू ऑफ शोल्डर कट आउट ड्रेस में ग्लैमरस लग रही हैं.

रकुल ने लगातार तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम किया है. अभिनेत्री आखिरी बार अजय देवगन के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे' में नजर आईँ थीं.

इसके अलावा रकुल मिलाप जवेरी की अपकमिंग फिल्म 'मरजावां' में भी नजर आएंगी. जिसमें रितेश देशमुख, सिद्दार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया भी शामिल हैं.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.