हैदराबाद : बॉलीवुड की हिट मशीन आयुष्मान खुराना और मृणाल ठाकुर एक साथ फिल्म 'डॉक्टर जी' में नजर आने वाले थे लेकिन मृणाल ने डेट्स न होने के कारण इस फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया है.
खबरें आ कही हैं कि मृणाल की जगह रकुल प्रीत ने ले ली है. अब आयुष्मान के साथ इस फिल्म में रकुल नजर आएंगी. वह आयुष्मान की कॉलेज सीनियर के किरदार में नजर आएंगी.
रकुल ने कहा, 'मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर काफी रोमांचित हूं. यह फिल्म आयुष्मान के साथ मेरी पहली फिल्म है. मैं हम दोनों को साथ लाने के लिए अनुभूति कश्यप को धन्यवाद देती हूं. जब से मैंने इस फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी है, तब से मुझे यह काफी पसंद है.यह एक इंटरेस्टिंग स्टोरी है जो मेडिकल प्रोफेशन और कैंपस के ईर्द-गिर्द घूमती है. यह दर्शकों को एक हटके नजरिया दिखाएगी. मैं फिल्म की शूटिंग शुरू होने का इंतजार नहीं कर सकती
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
फिल्म की डायरेक्टर अनुभूति इससे पहले मिनी सीरीज 'अफसोस' और शॉर्ट फिल्म 'मोई मरजानी' बना चुकी हैं.
'डॉक्टर जी' की कहानी सुमित सक्सेना, विशाल वाघ और सौरभ भारत ने लिखी है. दिलचस्प बात यह है कि सौरभ भारत डॉक्टर से लेखक बने हैं, उन्होंने अपने मेडिकल कॉलेज के जीवन के अनुभवों से प्रेरणा ले कर यह कहानी लिखी है.
सुमित सक्सेना जिन्होंने 'लस्ट स्टोरीज' और 'प्यार का पंचनामा' लिखी है, उन्होंने इस फिल्म के संवाद लिखे हैं.
पढ़ें : अनुष्का ने शेयर की बेटी की पहली फोटो, जानें क्या है बेटी का नाम
बता दें कि आयुष्मान फिल्म 'बरेली की बर्फी' और 'बधाई हो' जैसी हिट फिल्मों के बाद तीसरी बार जंगली पिक्चर्स के साथ काम करने जा रहे हैं.