हैदराबाद : 'मोस्ट कंट्रोवर्शियल क्वीन' राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन पब्लिक प्लेस में स्पॉट होती रहती हैं. अब राखी अपने हालिया इंटरव्यू को लेकर चर्चा में आई हैं, जिसमें उन्होंने अपने परिवार को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. राखी ने बताया कि उनकी वजह से उनके परिवार से रिश्ते बिगड़ गए थे.
राखी ने बताया कि किसी भी विवाद में आने के बाद उनकी मां उन्हें बद्दुआ देती थी. उनके चाचा और पूरा परिवार राखी को एक गलत प्रभाव छोड़ने वाली महिला बताते थे. बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में राखी ने कहा कोई भी उनसे और उनकी मां से बात नहीं करना चाहता है. राखी को उनके पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं बुलाया गया था.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
ये भी पढे़ं : 20 साल पहले शाहरुख खान की झोली में थी 'लाल सिंह चड्ढा', फिल्म का नाम था 'शेख चिल्ली'
मुझे आज भी कोई नहीं अपनाता
राखी ने इंटरव्यू में कहा, 'मेरा परिवार सीरियल 'बालिका वधु' जैसा था, जहां मुझे कोई आजादी नहीं थी, मेरे पास घर से भागना और बॉलीवुड में जाना ही लास्ट ऑप्शन था. मेरे पिता जिंदा होते तो मुझपर आज गर्व करते, क्योंकि आज मैं जो भी हूं उनकी वजह से हूं. चाचा और मेरे परिवार को लगता है कि मेरी तरह उनकी बाकी की बहनें भी भाग जाएंगी, इसलिए आज भी मुझे कोई नहीं अपनाता.
मां ने कहा था काश पैदा होते मर गई होती
राखी ने आगे बताया, एक समय था जब राखी की मां उनके लाइफस्टाइल से तंग आ चुकी थीं. राखी ने कहा, 'लोग मुझे अटेंशन की भूखी बताते हैं, लेकिन ऐसा नही हैं. मेरी मां मुझसे मेरे विवादों को लेकर सवाल करती रहती थीं, मां ने कहा था काश तुम पैदा होते ही मर गई होती. यह उन दिनों की बात है जब मीका सिंह के साथ मेरे विवाद के बाद परिवार मां के खिलाफ हो गया था.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
राखी फिलहाल सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं और आए दिन उनकी नए-नए वीडियो और बयान सामने रहे हैं. हाल ही में उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी-11 का अर्जुन बिजलानी को विनर बताकर सुर्खियां बंटोरी थीं.
ये भी पढे़ं : दिशा पाटनी के डांस से नहीं हट रही फैंस की नजर, टाइगर ने कर दिया ये कमेंट