मुंबईः अपने मां-बाप को अपनी डेब्यू फिल्म 'लव सेक्स और धोखा' में ही न्यूड सीन करने के बारे में बताना राजकुमार राव की जिंदगी में कुछ सबसे मुश्किल कामों में से एक रहा है.
सुपर-टैलेंटेड एक्टर ने पहली बार दिबाकर बनर्जी की 2010 की फिल्म में कैमरा फेस किया और उसे अभिनेता ने अपने जीवन की सबसे खुशी वाले लम्हों में से एक बताया.
पुरानी बातों को याद करते हुए राजकुमार ने कहा, 'फिर, दो दिन बाद, मैं दिबाकर बनर्जी से मिला और उन्होंने मुझे बताया, तुम जानते हो, एक सीन है जिसके लिए तुम्हे पूरी तरह नंगा होना पडे़गा. मुझे समझने में कुछ सेकेंड्स लग गए, फिर मैंने कहा, हां ठीक है, यह मेरा काम है. मैंने कहा, मेरे रोल के लिए कुछ भी. लेकिन मैं जानता था कि मुझे अब मेरी फैमिली और पैरेंट्स को यह बताना पडे़गा!'
पढ़ें- नुशरत भरूचा ने की राजुकमार राव की तारीफ
हालांकि एक्टर को परेशान होने की जरूरत नहीं थी क्योंकि उन्होंने बताया उनके मां-बाप इस बात को लेकर काफी कूल थे. अभिनेता ने आगे कहा, 'मैंने बस उन्हें बताया, मैंने पूछा भी नहीं. मैंने उन्हें बस बताया कि एक फिल्म है और वह बहुत खुश हुए. और फिर, हो सकता है लास्ट सीन में मुझे नंगा होना पड़े. उनका ऐसा था कि, क्या... मैंने कहा कि मुझे शायद नंगा होना पड़ेगा, सिर्फ पीछे से, पीछे से... आगे से नहीं.'
राजकुमार ने नेहा धूपिया के चैट शो 'नो फिल्टर नेहा' के सीजन 4 में जोड़ते हुए कहा, 'वे इस बात से ओके थे, और इस पर कभी बात नहीं की.'
न्यूटन एक्टर ने 'शाहिद' और 'ओमेरता' जैसी फिल्मों के लिए भी न्यूड सीन्स फिल्माए हैं.