मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव और नुसरत भरूचा की अपकमिंग फिल्म 'छलांग' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है.
'छलांग' के ट्रेलर की शुरुआत काफी मजेदार है जिसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह कॉमेडी से भरपूर होगी.
ट्रेलर देख साफ पता चल रहा है कि फिल्म एक स्कूल और दो अध्यापकों के बीच है और दोनों में एक तगड़ा कॉम्पटीशन चल रहा है. रोमांस और कॉमेडी के साथ फिल्म में शानदार म्यूजिक भी सुनने को मिलेगा.
बता दें, यह एक सोशल कॉमेडी फिल्म है जो हरियाणा के ग्रामीण परिवेश में पर आधारित है. फिल्म में राजकुमार राव ने स्कूल के एक पीटी टीजर और नुसरत भरूचा ने स्कूल की कंप्यूटर टीचर का रोल निभाया है.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
इस फिल्म में कई बाल कलाकार भी नजर आने वाले हैं जो कि राजकुमार राव के साथ फिल्म को मजेदार बनाने के लिए काफी हैं.
फिल्म के कलाकारों ने बीते दिन यानि 16 अक्टूबर को फिल्म का एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया था कि आज ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
कोरोना वायरस के बाद लगातार फिल्मों और इसके ट्रेलर रिलीज का सिलसिला जारी है और फिल्में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
इस फिल्म का डायरेक्शन शाहिद, सिटीलाइट्स, अलीगढ़, सिमरन और ओमेर्टा जैसी बेहतरीन फिल्में डायरेक्ट कर चुके और नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हंसल मेहता ने किया है.
पढ़ें : 'लक्ष्मी बॉम्ब' के पहले सॉन्ग का टीजर रिलीज, कल आएगा गाना
'छलांग' की कहानी लव रंजन, असीम अरोड़ा और जीशान कादरी ने लिखी है. फिल्म को भूषण कुमार, लव रंजन और अजय देवगन ने प्रड्यूस किया है.
अमेजन प्राइम वीडियो पर यह फिल्म 13 नवंबर 2020 को रिलीज की जाएगी.