मुंबई: सुपरस्टार रजनीकांत ने सोमवार को कहा कि वह पर्दे पर एक ट्रांसजेंडर की भूमिका निभाना चाहेंगे.
अपनी अगली फिल्म 'दरबार' के ट्रेलर लॉन्च करने के लिए आए अभिनेता से पूछा गया था कि वह किस जोनर को करना चाहेंगे. या वो कौन सा रोल है जो अभी तक उन्होंने नहीं निभाया और बड़े पर्दे पर करना चाहते हैं.
इसके जवाब में अभिनेता ने संवाददाताओं से कहा, "मैंने सभी कुछ कर लिया है! 45 साल हो गए, 160 फिल्में है ... इसलिए सब कुछ कर ही लिया है."
यह पूछे जाने पर कि क्या अभी भी कोई शैली या कोई भूमिका है जिसे वह निभाना चाहते हैं, अभिनेता ने कहा, "एक ट्रांसजेंडर."
Read More:भाषा विवाद पर बोले रजनीकांत- नहीं थोपी जा सकती है हिंदी
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अब तक ट्रांसजेंडर की भूमिका की पेशकश की गई है, 69 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि 'ऐसा अब तक तो नहीं हुआ है.'
एआर मुरुगादॉस द्वारा निर्देशित, 'दरबार' में रजनीकांत को 25 साल बाद पुलिस वाले के किरदार में देखा जाएगा.
यह पूछने पर कि स्क्रीन पर फिर से एक पुलिस वाले की भूमिका निभाने में काफी वक्त लगा. रजनीकांत ने कहा, "मुझे हमेशा खुश रहने वाला, मस्ती मजाक करने वाला किरदार पसंद है. पुलिस वाला एक गंभीर चरित्र है, अपराधी का पीछा करता है. इसलिए मैं इसे करने से बचता था. लेकिन मुरुगादॉस एक शानदार विषय के साथ आए ... यह एक सामान्य दिनचर्या पुलिस वाला किरदार नहीं है. उन्होंने मुझसे अलग काम कराया है. "
'दरबार' के ट्रेलर लॉन्च में रजनीकांत के साथ अभिनेता सुनील शेट्टी भी नजर आए. जिन्होंने फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई है. इसी के साथ अभिनेता प्रतीक बब्बर, कोरियोग्राफर संतोष सिवन, संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर, सिंगर अरमान मलिक और 'दरबार' निर्देशक ए.आर. मुरुगादॉस भी यहां मौजूद नजर आए.
लाइका प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित फिल्म 'दरबार' 10 जनवरी को तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी में थाई पोंगल के अवसर पर दुनिया भर में रिलीज होगी.