हैदराबाद : एमएनएस (MNS) प्रमुख राज ठाकरे (Raj Thackeray) पैपाराजी पर उस वक्त भड़क उठे जब वह उनकी लगातार तस्वीरें लिए जा रहे थे. दरअसल बीते बुधवार राज ठाकरे नगर निगम चुनाव की तैयारी के लिए पुणे में पार्टी प्लान तैयार करने पहुंचे थे. इस दौरान मीडिया ने धड़ल्ले से उनके फोटो खींचना शुरू कर दिया.
ऐसे में राज ठाकरे ने तस्वीरें लेने पर राज कुंद्रा की चुटकी लेते हुए कहा कि क्या मैं राज कुंद्रा हूं जो मेरी तस्वीरें ले रहे हैं. राज का यह बयान अब तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर इसे शेयर और लाइक किया जा रहा है.
बता दें, राज कुंद्रा की न्यायकि हिरासत 14 दिन के लिए बढ़ गई है और पुलिस से पूछताछ में शर्लिन चोपड़ा ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, क्राइम ब्रांच ने शर्लिन चोपड़ा को पूछताछ के लिए समन भेजा था. शर्लिन पुलिस के सामने पेश हुईं और अपने बयान में कहा कि अप्रैल 2021 में उन्होंने राज कुंद्रा खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज कराया था.
शर्लिन के संगीना आरोप
शर्लिन ने बताया कि साल 2019 की शुरुआत में राज कुंद्रा ने उनके बिजनेस मैनेजर को बुलाया और एक ऑफर के बारे में बताया था. वहीं, मार्च 2019 में बिजनेस मीटिंग के बाद, शर्लिन के मुताबिक राज उन्हें बिन बताए घर आ गये थे.
शर्लिन का आरोप है कि उस वक्त राज कुंद्रा उन्हें जबरन किस करने लगे थे और उन्होंने इसका विरोध भी किया था. शर्लिन ने यह भी दावा किया कि प्लेजर के लिए उन्हें किसी शादीशुदा आदमी से संबंध बनाने का शौक नहीं, तो इस पर राज ने उनसे कहा कि उनकी पत्नी (शिल्पा शेट्टी) से अनबन रहती है और वह घर पर अधिकतर समय तनाव में ही रहते हैं.
शर्लिन ने बताया कैसे छुड़ाया राज से पीछा
शर्लिन चोपड़ा ने इसके बाद बहुत चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने कहा कि राज कुंद्रा ने उनके साथ फिर जोर-जबरदस्ती की और वह उन्हें धक्का मारकर बाथरूम में भाग गई थी और खुद को बचाया था.
ये भी पढ़ें : Birthday Special Sanjay Dutt : बॉलीवुड का वह 'खलनायक' जो असल जिंदगी में हीरो है