ETV Bharat / sitara

राहुल गांधी की बायोपिक बड़े परदे पर...टीजर रिलीज

लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं की बायोपिक की एक के एक बाद खबरें आ रही हैं. अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बायोपिक बनने की खबर है.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बायोपिक
author img

By

Published : Feb 9, 2019, 7:21 PM IST

मुंबई : लोकसभा चुनाव से पहले देश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं. साथ ही शीर्ष नेताओं की बायोपिक निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में चर्चा है, लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बायोपिक बनने की खबर मिल रही है.


बता दें कि 'माय नेम इज रागा' नाम की इस फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया है, जो कि 4 मिनट से ज्यादा का है. इसमें राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी की हत्या से लेकर राहुल के कांग्रेस सुप्रीमो बनने तक के सीन दिखाए गए हैं. ये फिल्म साल अप्रैल में रिलीज़ होगी.

my name is raga movie
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बायोपिक
undefined


सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म का निर्देशन रुपेश पॉल ने किया है, जिन्होंने सेंट ड्रैकुला और कामसूत्र थ्रीडी जैसी फिल्में बनाई हैं. टीजर में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह के किरदार दिखाए गए हैं.


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रूपेश पॉल का कहना है- "मेरी फिल्म राहुल गांधी के बचपन से शुरू होती है और आज के समय में राहुल के पॉलिटिकल विवादों तक को दिखाती है. यह राहुल की जिंदगी के अहम पहलुओं जैसे स्टूडेंट के रूप में यूएस में उनकी जिंदगी और कांग्रेस के अध्यक्ष बनने को दिखाया गया है"

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बायोपिक
undefined


रूपेश आगे कहते हैं- "फिल्म का मकसद राहुल का महिमा मंडन करना नहीं है, बल्कि एक ऐसे इंसान के बारे में बताना है जिस पर लगातार चारों तरफ से हमले हुए. कोई भी व्यक्ति जो निडरता से चुनौतियों का सामना करता हो वो इस फिल्म से अपने को रिलेट कर सकता है. फिल्म को बायोपिक की तरह से नहीं देख सकते. ऐसा व्यक्ति जिसने मुश्क‍िलों का सामना करते हुए खुद को आगे बढ़ाया है, इस फिल्म से रिलेट कर सकता है."


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायॉपिक भी बन रही है, जिसमें विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं. पिछले दिनों रिलीज हुई "द एक्सीडेंटल प्राइम म‍िन‍िस्टर" काफी विवादों में रही थी. ये पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन पर थी.

मुंबई : लोकसभा चुनाव से पहले देश में राजनीतिक सरगर्मियां तेज़ हो गई हैं. साथ ही शीर्ष नेताओं की बायोपिक निर्माण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक के बाद पीएम नरेंद्र मोदी की बायोपिक में चर्चा है, लेकिन अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बायोपिक बनने की खबर मिल रही है.


बता दें कि 'माय नेम इज रागा' नाम की इस फिल्म का टीजर लॉन्च किया गया है, जो कि 4 मिनट से ज्यादा का है. इसमें राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी की हत्या से लेकर राहुल के कांग्रेस सुप्रीमो बनने तक के सीन दिखाए गए हैं. ये फिल्म साल अप्रैल में रिलीज़ होगी.

my name is raga movie
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बायोपिक
undefined


सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म का निर्देशन रुपेश पॉल ने किया है, जिन्होंने सेंट ड्रैकुला और कामसूत्र थ्रीडी जैसी फिल्में बनाई हैं. टीजर में इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और मनमोहन सिंह के किरदार दिखाए गए हैं.


प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रूपेश पॉल का कहना है- "मेरी फिल्म राहुल गांधी के बचपन से शुरू होती है और आज के समय में राहुल के पॉलिटिकल विवादों तक को दिखाती है. यह राहुल की जिंदगी के अहम पहलुओं जैसे स्टूडेंट के रूप में यूएस में उनकी जिंदगी और कांग्रेस के अध्यक्ष बनने को दिखाया गया है"

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की बायोपिक
undefined


रूपेश आगे कहते हैं- "फिल्म का मकसद राहुल का महिमा मंडन करना नहीं है, बल्कि एक ऐसे इंसान के बारे में बताना है जिस पर लगातार चारों तरफ से हमले हुए. कोई भी व्यक्ति जो निडरता से चुनौतियों का सामना करता हो वो इस फिल्म से अपने को रिलेट कर सकता है. फिल्म को बायोपिक की तरह से नहीं देख सकते. ऐसा व्यक्ति जिसने मुश्क‍िलों का सामना करते हुए खुद को आगे बढ़ाया है, इस फिल्म से रिलेट कर सकता है."


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायॉपिक भी बन रही है, जिसमें विवेक ओबेरॉय नरेंद्र मोदी की भूमिका निभा रहे हैं. पिछले दिनों रिलीज हुई "द एक्सीडेंटल प्राइम म‍िन‍िस्टर" काफी विवादों में रही थी. ये पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के राजनीतिक जीवन पर थी.


Bengaluru (Karnataka), Feb 09 (ANI): Congress protested across the state in Karnataka against Bharatiya Janata Party and BJP Karnataka president B.S. Yeddyurappa for allegedly offering crores of money through phone call. Congress demanded investigation of the matter and actions against the culprits. Congress MLC Rizwan Arshad said, "The audio is so incriminating, that speaker Ramesh Kumar has been paid 50 crores rupees. He also claims in the same breath, that Mr Amit Shah and Mr Narendra Modi have done some setting with few judges. So this government cannot survive. And in the same audio Mr Yeddyurappa claims that 10-12 MLAs from the Congress and JDS are in Mumbai and they have been paid Rs 10 crores each. It is not an ordinary allegation." He also raised objection against the undelivered promise of Prime Minister Narendra Modi on giving a special status to Andhra Pradesh.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.