मुंबई: भारत के जाने माने रैपर रफ्तार ने अपने नए एल्बम 'मिस्टर नायर' को आज रिलीज किया है, जिसमें उन्होंने अपने जीवन के संघर्षो के बारे में बताया है.
इस एल्बम के माध्यम से रफ्तार ने अपने संघर्षो और सफलता के बारे में बताया है.
उन्होंने उन सभी संगीतकारों का धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस एल्बम में योगदान दिया है.
यह एल्बम सोशल मीडिया पर आज (सोमवार) को रिलीज हुआ. रिलीज के कुछ ही घंटों के भीतर पूरे एल्बम को करीब 4 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
इसके पहले रफ्तार सीएए को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच अपने शो के दौरान कहा था, 'जब मैं स्टेज पर परफॉर्म करने आता हूं, तब आप मुझसे मेरा धर्म नहीं पूछ सकते. आज मुझसे इस देश में रहने के लिए मेरा धर्म पूछा जा रहा है. हर कोई मेरे भाई-बहन की तरह है और मैं उनके साथ खड़ा हूं.'
उन्होंने कहा, 'कोई भी इस देश को छोड़कर नहीं जाएगा. यह देश किसी के बाप का नहीं है. हम सब एक हैं और यहां मनोरंजन करने के लिए एकत्रित हुए हैं, तो चलिए शुरूआत करते हैं.'
पढ़ें- मीका सिंह संग 'क्वारंटाइन लव' पर आया चाहत खन्ना का रिएक्शन, बोलीं- ये सब तो...
मिस्टर नायर में 16 रैप गाने हैं, जिसमें अलग-अलग गायकों और संगीतकारों ने आवाज दी है.
(इनपुट्स- आईएएनएस)