ETV Bharat / sitara

'रहना है तेरे दिल में' सीक्वल पर माधवन : 'मुझे तो कोई आइडिया नहीं है' - रहना है तेरे दिल में सीक्वल

'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल पर रिएक्ट करते हुए फिल्म के लीड स्टार आर माधवन ने कहा कि उम्मीद है कहीं कोई स्क्रिप्ट लिख रहा होगा क्योंकि मुझे तो कोई आइडिया नहीं है. पिछले कुछ समय से 2001 में रिलीज हुई हिट फिल्म के सीक्वल की चर्चाएं सोशल मीडिया पर चल रही हैं.

RHTDM, R madhavan, ETVbharat
'रहना है तेरे दिल में' सीक्वल पर माधवन : 'मुझे तो कोई आइडिया नहीं है'
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 2:33 PM IST

मुंबईः हिट रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल की खबरों को गलत बताते हुए विनम्र लहजे में अभिनेता आर माधवन ने गुरूवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कोई कहीं फिल्म के सीक्वल के लिए उम्र के मुताबिक स्क्रिप्ट लेकर आएगा.

'3 ईडियट्स' अभिनेता ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने इस बारे में कोई आइडिया नहीं कि उनकी 19 साल पहले रिलीज हुई क्लासिक लव फिल्म का सीक्वल बनेगा कि नहीं.

उन्होंने ट्वीट किया, '#आरएचटीडीएम ..सभी लोग.. सीक्वल के बारे में अफवाहें पढ़ रहा था... और उम्मीद है कि यह सच हो क्योंकि मुझे तो इस बारे में कुछ आइडिया नहीं है.'

उन्होंने आगे मजाक में कहा कि वह और उनकी को-एक्टर दीया मिर्जा 2001 में रिलीज हुई ओरिजिनल फिल्म की तुलना में थोड़े बड़े हो गए हैं और उम्मीद करते हैं कि सीक्वल के लिए कोई उनकी उम्र के अनुसार स्क्रिप्ट लेकर आएगा.

उन्होंने लिखा, 'दुआ करता हूं कि कोई कहीं दीया और मेरे लिए उम्र के मुताबिक स्क्रिप्ट लिखे वर्ना अब माधव शास्त्री बनना तो हाथी को चड्डी पहनाने के बराबर है.'

  • # RHTDM ..Guysss ...been reading rumors about the sequel .. 🤞🤞🤞and hoping it’s true-cause I have no idea about this 🙈🙈.. just praying that someone somewhere has an age appropriate script for Dia and I -varna अब madhav shastri बनना तो hathi को चड्डी पहनाने ke बराबर है🙈🙈😆। pic.twitter.com/dKYOMEcccA

    — Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) June 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता ने अपने ट्वीट के साथ अपनी और और दीया की एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह गौतम मेनन निर्देशित फिल्म के पोस्टर के सामने आगे पोज दे रहे हैं.

काफी लंबे समय से इंटरनेट पर ट्वीट, आर्टिकल्स और रिपोर्ट्स के जरिए दावा किया जा रहा है कि फिल्म का सीक्वल बनने वाला है.

पढ़ें- आर माधवन और दिया मिर्जा फिर चुराएंगे दिल, बन रहा है 'रहना है तेरे दिल में' का सीक्वल?

'रहना है तेरे दिल में' एक प्यारी लव स्टोरी थी जिसने माधवन और दीया को दर्शकों के दिल में एक खास जगह दे दी, जो आज भी बरकरार है. फिल्म में सैफ अली खान भी अहम रोल में थे.

(इनपुट- एएनआई)

मुंबईः हिट रोमांटिक-ड्रामा फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' के सीक्वल की खबरों को गलत बताते हुए विनम्र लहजे में अभिनेता आर माधवन ने गुरूवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कोई कहीं फिल्म के सीक्वल के लिए उम्र के मुताबिक स्क्रिप्ट लेकर आएगा.

'3 ईडियट्स' अभिनेता ने ट्विटर पर बताया कि उन्होंने इस बारे में कोई आइडिया नहीं कि उनकी 19 साल पहले रिलीज हुई क्लासिक लव फिल्म का सीक्वल बनेगा कि नहीं.

उन्होंने ट्वीट किया, '#आरएचटीडीएम ..सभी लोग.. सीक्वल के बारे में अफवाहें पढ़ रहा था... और उम्मीद है कि यह सच हो क्योंकि मुझे तो इस बारे में कुछ आइडिया नहीं है.'

उन्होंने आगे मजाक में कहा कि वह और उनकी को-एक्टर दीया मिर्जा 2001 में रिलीज हुई ओरिजिनल फिल्म की तुलना में थोड़े बड़े हो गए हैं और उम्मीद करते हैं कि सीक्वल के लिए कोई उनकी उम्र के अनुसार स्क्रिप्ट लेकर आएगा.

उन्होंने लिखा, 'दुआ करता हूं कि कोई कहीं दीया और मेरे लिए उम्र के मुताबिक स्क्रिप्ट लिखे वर्ना अब माधव शास्त्री बनना तो हाथी को चड्डी पहनाने के बराबर है.'

  • # RHTDM ..Guysss ...been reading rumors about the sequel .. 🤞🤞🤞and hoping it’s true-cause I have no idea about this 🙈🙈.. just praying that someone somewhere has an age appropriate script for Dia and I -varna अब madhav shastri बनना तो hathi को चड्डी पहनाने ke बराबर है🙈🙈😆। pic.twitter.com/dKYOMEcccA

    — Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) June 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अभिनेता ने अपने ट्वीट के साथ अपनी और और दीया की एक तस्वीर भी साझा की जिसमें वह गौतम मेनन निर्देशित फिल्म के पोस्टर के सामने आगे पोज दे रहे हैं.

काफी लंबे समय से इंटरनेट पर ट्वीट, आर्टिकल्स और रिपोर्ट्स के जरिए दावा किया जा रहा है कि फिल्म का सीक्वल बनने वाला है.

पढ़ें- आर माधवन और दिया मिर्जा फिर चुराएंगे दिल, बन रहा है 'रहना है तेरे दिल में' का सीक्वल?

'रहना है तेरे दिल में' एक प्यारी लव स्टोरी थी जिसने माधवन और दीया को दर्शकों के दिल में एक खास जगह दे दी, जो आज भी बरकरार है. फिल्म में सैफ अली खान भी अहम रोल में थे.

(इनपुट- एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.