मुंबई: कोरोना वायरस के चलते इस समय देश में लॉकडाउन है जिसके कारण थियेटर भी बंद हैं और आने वाले कुछ समय में इनके खुलने की उम्मीद नहीं की जा रही है. इसके चलते फिल्ममेकर्स ने फिल्मों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला लिया है.
आयुष्मान खुराना और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को ओटीटी पर रिलीज किए जाने का फैसला लिया गया था. इसके बाद एक्ट्रेस विद्या बालन की फिल्म शकुंतला देवी को भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है.
फिल्मों की ऑनलाइन रिलीज़ को अब प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने भी समर्थन दिया है. उन्होंने एक बयान जारी कर इस फैसले की सराहना की है. बाकायदा, प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने दो पन्नों का स्टेटमेंट जारी कर अपनी पूरी बात कही है और मौजूदा दौर में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग कितने परेशान है इसकी भी जानकारी दी गई है.
इस बयान में मौजूदा दौर के संकट के बारे में बताते हुए एक जुट होने की अपील की गई है. लेटर में लिखा है कि शूटिंग रूकने और फिल्मों की रिलीज़ ना होने से रोज़ाना सैंकड़ों करोड़ का नुकसान प्रोड्यूसर्स और फिल्म मेकर्स को उठाना पड़ रहा है. कुछ समय बाद अगर थियेटर फिर से खुल भी जाएंगे तो भी सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी होगी लिहाज़ा थियेटर्स में भीड़ कम ही रहेगी. ऐसे में इस वक्त जिन प्रोड्यूसर्स के करोड़ों रूपए फिल्मों में लगे हैं वे उनकी रिकवरी के लिए कोई अलग रास्ता देख रहे हैं. इसीलिए फिल्मों की ऑनलाइन रिलीज़ बिल्कुल सही फैसला है.
-
IMPORTANT... Release of films on #OTT and response by exhibition sector... Producers Guild of India reacts... OFFICIAL STATEMENT... pic.twitter.com/mbnzIFgsMa
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 15, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">IMPORTANT... Release of films on #OTT and response by exhibition sector... Producers Guild of India reacts... OFFICIAL STATEMENT... pic.twitter.com/mbnzIFgsMa
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 15, 2020IMPORTANT... Release of films on #OTT and response by exhibition sector... Producers Guild of India reacts... OFFICIAL STATEMENT... pic.twitter.com/mbnzIFgsMa
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 15, 2020
गौरतलब है कि इससे पहले जब फिल्मों की ऑनलाइन रिलीज़ की बात ज़ोरो पर थी तभी थियेटर मालिकों ने इस पर आपत्ति जताई थी. आईनॉक्स ने एक लेटर जारी कर फिल्म को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की.
इस लेटर में उन्होंने लिखा- 'INOX पिछले कई साल से वर्ल्ड क्लास थिएटर बनाने में अपने पैसे लगा रहा है. इसका मकसद केवल ये है कि लोगों तक अच्छा सिनेमा पहुंचे. इस मुश्किल की घड़ी में ये बेहद दुखद है कि हमारे एक पार्टनर पिछले कई साल से चले इस रिश्ते को नहीं निभा रहे हैं. वह भी तब जब हमें कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने की जरूरत है.'
-
IMPORTANT... #INOX reacts to film producers / Studios releasing films on #OTT platforms, bypassing theatrical release... OFFICIAL STATEMENT... pic.twitter.com/J5lqHrS4ud
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">IMPORTANT... #INOX reacts to film producers / Studios releasing films on #OTT platforms, bypassing theatrical release... OFFICIAL STATEMENT... pic.twitter.com/J5lqHrS4ud
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2020IMPORTANT... #INOX reacts to film producers / Studios releasing films on #OTT platforms, bypassing theatrical release... OFFICIAL STATEMENT... pic.twitter.com/J5lqHrS4ud
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 14, 2020