मुंबईः प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने मंगलवार को एक नोटिस जारी करके साफ किया कि किसी भी जगह में कोई भी शूटिंग तभी शुरू होगी जब सरकारी अधिकारी, मेडिकल प्रोफेशनल्स और संबंधित इंडस्ट्री की सहमति होगी.
यह सफाई प्रोड्यूसर्स गिल्ड की तरफ से उस गाइडलाइन के वायरल होने के बाद आई जिसमें गिल्ड ने मीडिया और इंडस्ट्री में शूटिंग के दौरान अपनाई जाने वाली गतिविधियों की सूची दी थी.
फिल्म क्रिटिक और बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने गिल्ड के स्पोकपर्सन का ऑफिशियल स्टेटमेंट अपने टिवटर हैंडल पर साझा किया.
जारी किए गए स्टेटमेंट में लिखा गया, 'ये साफ कर दें कि यह डॉक्यूमेंट सिर्फ गिल्ड द्वारा अंदरूनी ड्राफ्ट के तौर पर बनाया गया है जो कि भविष्य में शुरू होने वाली शूटिंग के लिए है. कोई भी अंतिम सुरक्षा निर्देश या गाइडलाइन्स सरकारी अधिकारियों, मेडिकल प्रोफेशनल्स और इंडस्ट्री की संस्थाओं से बातचीत के बाद ही बनाई जाएंगी.'
-
CLARIFICATION... Producers Guild of India sets the record straight... pic.twitter.com/WJNN9UT9Os
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">CLARIFICATION... Producers Guild of India sets the record straight... pic.twitter.com/WJNN9UT9Os
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2020CLARIFICATION... Producers Guild of India sets the record straight... pic.twitter.com/WJNN9UT9Os
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 5, 2020
पढ़ें- SRK का हो रहा है #पूर्ण_बहिष्कार, टीपू सुल्तान है वजह !
फिलहाल पूरे देश में लॉकडाउन का तीसरा चरण है, और मार्च माह के अंत से ही भारतीय फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पर ताला लगा हुआ है.
(इनपुट्स- एएनआई)