मुंबईः भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपने स्वर्गीय पिता अशोक चोपड़ा से मिली ज्ञान की बातों को दुनिया के साथ साझा किया. प्रियंका ने इंस्टाग्राम पर शुक्रवार रात एक पिक्चर कोट साझा किया.
पिक्चर कोट में लिखा है, 'डोन्ट ट्राय टू स्कवीज इनटू ए ग्लास स्लीपर, इनस्टेड, शेटर द ग्लास सीलिंग.'
प्रियंका ने इसके कैप्शन में लिखा, 'कुछ ऐसी बातें, जो मेरे पिता मुझसे कहा करते थे. हम बहुत सक्षम हैं. बड़े सपने देखिए.'
- View this post on Instagram
Something my dad used to say to me. We are capable of so much. Dream big. ❤
">
अभिनेत्री को आखिरी बार 'द स्काई इज पिंक' में देखा गया था. वहीं जल्द ही वह नेटफ्लिक्स के 'वी कैन बी हीरोज' और 'द व्हाइट टाइगर' में नजर आएंगी.
पढ़ें- निक ने प्रियंका के साथ की वेब सीरीज की अनाउंसमेंट, निकयांका से कपल्स करेंगे 'लव स्टोरी' शेयर
इसके अलावा अभिनेत्री के पति और सिंगर निक जोनास ने हाल ही में अभिनेत्री के संग अपना पहला प्रोडक्श प्रोजेक्ट अनाउंस किया है.
निक ने अपने इंस्टाग्राम पर गुरूवार को आगामी शो की उत्सुकता जाहिर की और मंगनी किए हुए जोड़ों से शो में भाग लेने की अपील की.
'सकर' सिंगर ने अपनी उत्सुकता साझा करते हुए बताया, 'प्रियंका और मैं अमेजन प्राइम के साथ सीरीज बनाने के लिए बहुत उत्सुक हैं.'
क्लिप में जो सिंगर ने कहा उसे अपने वीडियो के कैप्शन में भी लिखा, 'प्रियंका और मैं चाहते हैं कि आप @amazonprimevideo के साथ बनने वाली हमारी सीरीज का हिस्सा बनें. अगर आप बसंत या 2020 की गर्मियों के आसपास शादी करने की योजना बना रहे हैं, तो हम आपकी लव स्टोरी सुनना चाहते हैं. ज्यादा जानकारी के लिए बायो में दिए गए लिंक को देखें.'
- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शो की शूटिंग 2020 में उन कपल्स के साथ की जाएगी जो अपनी शादी की सेरेमनी को रचनात्मक तरीके से आयोजित करना चाहते हैं.
(इनपुट्स- आईएएनएस)