मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने उत्तर प्रदेश के हाथरस के बाद इसी राज्य के बलरामपुर में 22 साल की लड़की के साथ हुई बर्बरता पर अपना गुस्सा जाहिर किया.
एक्ट्रेस ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए लिखा, "बलरामपुर से डराने वाली खबर...हर रेप सिर्फ दूसरा नंबर नहीं है. इसके पीछे एक परिवार होता है, जिसे हमेशा के लिए डर के साथ रहना होता है. हम में से हर एक को क्रूरता के इन बेरोकटोक कृत्यों के लिए शर्म से अपना सिर झुका लेना चाहिए कि हम अपनी महिलाओं के लिए कुछ भी करने में असफल रहे."
बता दें, इससे पहले हुई हाथरस वाली घटना पर भी प्रियंका ने गुस्सा जताया था. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, "अनादर और दुर्व्यवहार, झुंझलाहट और गुस्सा, दुख और निराशा, ये इमोशंस बार-बार आ रहे हैं. ये बर्बरता बार-बार क्यों? हमेशा महिलाओं, युवा लड़कियों का रेप के बाद रेप होता है और हम रोते हैं, वे रोते हैं, फिर भी कोई चीख नहीं सुनता. नफरत क्यों? क्या पैरेंट्स अपने बेटों की परवरिश ऐसे कर रहे हैं? क्या कानून चीख पुकार पर मूक है? और कितनी निर्भया? और कितने साल?"
प्रियंका के अलावा अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने भी बलरामपुर की घटना पर अपनी गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, "बमुश्किल कुछ ही वक्त बीता था कि हमनें एक और वीभत्स रेप के बारे में सुना. कौन-सी दुनिया के राक्षस हैं ये, जो सोचते हैं कि वे युवा जिंदगी के साथ ऐसा कर सकते हैं. यह समझ से परे है, परेशान करने वाला हैं क्या इन लोगों के दिमाग में कोई डर है? एक सोसाइटी के तौर पर हम उनके अंदर कैसे डर भर सकते हैं और हमारी महिलाओं को सुरक्षित कर सकते हैं?"
गौरतलब है कि यूपी के हाथरस मामले के बाद बलरामपुर में भी इसी तरह की वारदात सामने आई है. जिसके बाद से इन मामलों को लेकर पूरे देश का गुस्सा फूट रहा है. हर कोई आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहा है.