ETV Bharat / sitara

प्रियंका ने पिता के जन्मदिन पर लिखा भावुक पोस्ट! - priyanka heartfelt note for dad ashok chopra

बॉलीवुड की 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपडा़ ने अपने डैड के बर्थडे पर उन्हें विश करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक प्यारा सा और भावुक पोस्ट लिखा.

pc
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 2:36 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 2:51 AM IST

मुंबईः प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता अशोक चोपड़ा के लिए उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर एक प्यारा और भावुक पोस्ट लिखा. देसी गर्ल हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपने पिता के प्रति प्रेम को इजहार करती रहीं हैं.


पीसी, जो फिलहाल अपने पति निक जोनस के साथ यू,एस. में हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता का एक वीडियो अपलोड किया और लिखा, "हर साल इस दिन मैं और सिड आपको सरप्राइड करने के तरीके ढूंढते थे...लेकिन हम कभी नहीं कर पाए... आप हमेशा सब जान लेते थे...तो मैं उम्मीद करती हूं आप जहां भी हैं, आप जानते हैं कि आप हर दिन हमारे साथ होते हैं."

पढ़ें- आयुष्मान खुराना भी आए प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में, कहा- 'भारतीय नहीं बल्कि ग्लोबल आइकॉन हैं'

आगे प्रियंका ने जोड़ा, "मैं जो भी करती हूं, मैं आपके बढ़ावे के बारे में सोचती हूं... मैं जो भी फैसला लेती हूं, मैं आपकी सहमति पूछती हूं...मेरे साथ जो भी होता है, आपके आशीर्वाद के लिए आभारी हूं. हैप्पी बर्थडे डैड. काश आप यहां हर दिन होते... वी लव यू. @siddharthchopra89 @madhumalati. P.S.- बैकग्राउंड सॉन्ग मेरे डैड का फेवरेट है... जो वह हमेशा मां के लिए गाते थे."प्रियंका के पोस्ट के बाद, जैकलीन और अनुष्का शर्मा ने नोट पर हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की.प्रियंका की भाभी डेनियल जोनस ने भी पोस्ट पर कमेंट किया.बर्फी एक्टर ने भी अपनी विशेज देते हुए प्रियंका के डैड की कई तस्वीरें अपलोड कीं.इससे पहले अभिनेत्री ने अपने पापा के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की जो कि उनके 6ठे बर्थडे की थी.
इस दौरान प्रियंका अभी अपने पति निक जोनस के साथ यू.एस. में छुट्टियां मना रहीं हैं. वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन्स के लिए भारत आएंगी.अभिनेत्री बॉलीवुड में आखिरी बार प्रकाश झा कि फिल्म 'जय गंगाजल' में नजर आईं थी.

मुंबईः प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता अशोक चोपड़ा के लिए उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर एक प्यारा और भावुक पोस्ट लिखा. देसी गर्ल हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपने पिता के प्रति प्रेम को इजहार करती रहीं हैं.


पीसी, जो फिलहाल अपने पति निक जोनस के साथ यू,एस. में हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता का एक वीडियो अपलोड किया और लिखा, "हर साल इस दिन मैं और सिड आपको सरप्राइड करने के तरीके ढूंढते थे...लेकिन हम कभी नहीं कर पाए... आप हमेशा सब जान लेते थे...तो मैं उम्मीद करती हूं आप जहां भी हैं, आप जानते हैं कि आप हर दिन हमारे साथ होते हैं."

पढ़ें- आयुष्मान खुराना भी आए प्रियंका चोपड़ा के सपोर्ट में, कहा- 'भारतीय नहीं बल्कि ग्लोबल आइकॉन हैं'

आगे प्रियंका ने जोड़ा, "मैं जो भी करती हूं, मैं आपके बढ़ावे के बारे में सोचती हूं... मैं जो भी फैसला लेती हूं, मैं आपकी सहमति पूछती हूं...मेरे साथ जो भी होता है, आपके आशीर्वाद के लिए आभारी हूं. हैप्पी बर्थडे डैड. काश आप यहां हर दिन होते... वी लव यू. @siddharthchopra89 @madhumalati. P.S.- बैकग्राउंड सॉन्ग मेरे डैड का फेवरेट है... जो वह हमेशा मां के लिए गाते थे."प्रियंका के पोस्ट के बाद, जैकलीन और अनुष्का शर्मा ने नोट पर हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की.प्रियंका की भाभी डेनियल जोनस ने भी पोस्ट पर कमेंट किया.बर्फी एक्टर ने भी अपनी विशेज देते हुए प्रियंका के डैड की कई तस्वीरें अपलोड कीं.इससे पहले अभिनेत्री ने अपने पापा के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की जो कि उनके 6ठे बर्थडे की थी.
इस दौरान प्रियंका अभी अपने पति निक जोनस के साथ यू.एस. में छुट्टियां मना रहीं हैं. वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन्स के लिए भारत आएंगी.अभिनेत्री बॉलीवुड में आखिरी बार प्रकाश झा कि फिल्म 'जय गंगाजल' में नजर आईं थी.
Intro:Body:

प्रियंका ने पिता के जन्मदिन पर लिखा भावुक पोस्ट!

मुंबईः प्रियंका चोपड़ा ने अपने पिता अशोक चोपड़ा के लिए उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर एक प्यारा और भावुक पोस्ट लिखा. देसी गर्ल हमेशा ही सोशल मीडिया पर अपने पिता के प्रति प्रेम को इजहार करती रहीं हैं.

पीसी, जो फिलहाल अपने पति निक जोनस के साथ यू,एस. में हैं, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने पिता का एक वीडियो अपलोड किया और लिखा, "हर साल इस दिन मैं और सिड आपको सरप्राइड करने के तरीके ढूंढते थे...लेकिन हम कभी नहीं कर पाए... आप हमेशा सब जान लेते थे...तो मैं उम्मीद करती हूं आप जहां भी हैं, आप जानते हैं कि आप हर दिन हमारे साथ होते हैं."

आगे प्रियंका ने जोड़ा, "मैं जो भी करती हूं, मैं आपके बढ़ावे के बारे में सोचती हूं... मैं जो भी फैसला लेती हूं, मैं आपकी सहमति पूछती हूं...मेरे साथ जो भी होता है, आपके आशीर्वाद के लिए आभारी हूं. हैप्पी बर्थडे डैड. काश आप यहां हर दिन होते... वी लव यू. @siddharthchopra89 @madhumalati. P.S.- बैकग्राउंड सॉन्ग मेरे डैड का फेवरेट है... जो वह हमेशा मां के लिए गाते थे."

प्रियंका के पोस्ट के बाद, जैकलीन और अनुष्का शर्मा ने नोट पर हार्ट वाली इमोजी पोस्ट की.

प्रियंका की भाभी डेनियल जोनस ने भी पोस्ट पर कमेंट किया.

बर्फी एक्टर ने भी अपनी विशेज देते हुए प्रियंका के डैड की कई तस्वीरें अपलोड कीं.

इससे पहले अभिनेत्री ने अपने पापा के साथ एक पुरानी तस्वीर शेयर की जो कि उनके 6ठे बर्थडे की थी.

इस दौरान प्रियंका अभी अपने पति निक जोनस के साथ यू.एस. में छुट्टियां मना रहीं हैं. वह जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'द स्काई इज पिंक' के प्रमोशन्स के लिए भारत आएंगी.

अभिनेत्री बॉलीवुड में आखिरी बार प्रकाश झा कि फिल्म 'जय गंगाजल' में नजर आईं थी.


Conclusion:
Last Updated : Sep 28, 2019, 2:51 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.